Noida Traffic Diversion Advisory : देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। सेकंड फेज में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके तहत गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी, इसे लेकर नोएडा ट्रैफिक डायवर्जन एडवाइजरी जारी की गई है। आइए जानते हैं कि दो दिन कौन से मार्ग बंद हैं और कौन से खुले।
गौतमबुद्ध नगर की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, फूलमंडी मार्ग पर गुरुवार की रात 10 बजे तक और फिर शुक्रवार सुबह 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक सभी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। फूलमंडी परिसर के आसपास के मार्गों पर चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंधित गाड़ियों को छोड़कर अन्य वाहनों पर प्रतिबंधित रहेगा। फूलमंडी तिराहे से सेक्टर 88 कैंट आरओ चौक तक यानी फूलमंडी के गेट नंबर 3, 4 व 2 के सामने वाले मार्ग बंद रहेंगे। इस रास्ते पर सिर्फ निर्वाचन अधिकारियों के वाहन ही चलेंगे।
ये रास्ते हैं बंद
सूरजपुर की ओर से कुलेशरा होकर फेज-2 नोएडा की ओर आने वाले डीएससी रोड पर, भंगेल, जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहे, एनएसईजेड होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले डीएससी मार्ग, पंचशील, एल्डिको सेक्टर 93 की तरफ से सेक्टर 83 (याकूबपुर), सेक्टर 87 (नयागांव), सेक्टर 88 (कैंट आरओ) चौक, एनएसईजेड, फेस-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर, सोरखा, सेक्टर 78 की ओर से ककराला फेस – 2 होकर डीएससी मार्ग की ओर आने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के आवामगन प्रतिबंधित रहेंगे।
🚨यातायात एडवाइजरी 🚨
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 https://t.co/6ymcLCFE8L pic.twitter.com/P2aRTIUSe1— Noida Traffic Police (@noidatraffic) April 24, 2024
इन मार्गों से जाएं अपने घर
सूरजपुर से कलेशरा डीएसपी रोड होकर फेज-2 नोएडा की ओर जाने वाले वाहन कच्ची सड़क तिहारा से दाहिने टर्न कर इंडस्ट्रियल एरिया मार्ग (ईकोटेक-3) होकर अपने घर जा सकते हैं। भंगेल, जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहे होकर सूरजपुर की ओर (डीएससी मार्ग) जाने वाली गाड़ियां गेझा तिहारा से दाहिने टर्न-यूटर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे परीचौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी। फूलमंडी मार्ग बंद होने से वहां की गाड़ियां फेस-2 तिहारा से लावा कंपनी तिहारा होकर निकल सकती हैं।
#WATCH नोएडा: DCP ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया, "आज पूरे जनपद की तीनों विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पहले ही व्यपाक ट्रैफिक ऐडवाइजरी जारी की गई थी। मुख्य DSE मार्ग पर कुलेसरा के कच्ची सड़क से सभी तरह के वाणिज्यिक वाहनों… pic.twitter.com/ztu2MLkkhZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
जानें नोएडा के डीसीपी ने क्या कहा
गौतमबुद्ध नगर डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि पूरे जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने पहले ही व्यापाक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी। सभी तरह के वाणिज्यिक वाहनों को मुख्य डीएसई मार्ग पर कुलेशरा की कच्ची सड़क से डायवर्ट किया गया है। हमने मंडी की चारों ओर की सड़कों को ‘नो वाहन जोन’ बनाया है।