Lok Sabha Election 2024 UP Candidates List: दिल्ली में आज भाजपा CEC की मीटिंग चल रही है। इसके अलावा आज दिल्ली में BJP की कई राज्यों के साथ कोर ग्रुपों की बैठक भी होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत UP के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में UP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, भी होंगे। बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के उम्मदवारों की पहली लिस्ट घोषित हो सकती है।
In the BJP’s CEC meeting held yesterday in the context of UP, 6 seats have been left for allies.
---विज्ञापन---Probably seat sharing will be like this.
BJP – 74 Seats
RLD – 2 Seats
AD – 2 Seats
Nishad – 1 Seat
OP Rajbhar – 1 Seat#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/HuHSGnoTvd— Harshvardhan Tiwari (@poetvardhan) March 1, 2024
50 सीटों पर नाम फाइनल, 30 पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 80 में से 50 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं, जिनकी सूची आज शाम को जारी हो सकती है। बाकी बची 30 सीटों के लिए कैंडिडेट्स के नामों पर मंथन चल रहा है।
NDA सहयोगियों को दे सकती है 6 सीटें
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में NDA के सहयोगियों के लिए भाजपा 6 सीटें छोड़ेगी। RLD, अपना दल (S), सुभासपा और निषाद पार्टी इन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर सकती है। RLD को 2, अपना दल (S) के लिए 2, सुभासपा और निषाद पार्टी को 1-1 लोकसभा सीट मिलेगी।
NDA के अलावा इस बार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी। बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है।
#WATCH | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar and other officials arrived in Lucknow to review poll preparedness for the upcoming Lok Sabha elections in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/t59rdbyReq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 29, 2024
UP में 14 सीटों पर फोकस ज्यादा, पिछली बार मिली थी हार
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा का फोकस इस बार उन 14 सीटों पर है, जिन पर पिछले चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी। इन 14 सीटों के नाम गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल, रायबरेली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर कमेटी की बैठक में इन 14 सीटों पर उम्मीदवारों नाम फाइनल करने के लिए 3-3 नामों का पैनल दिया है, जिनमें से एक नाम पर मुहर लगेगी।