Noida News: नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी व्यवसायी सतपाल यादव ने नोबल को-ऑपरेटिव बैंक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सतपाल का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2017 में बैंक से 90 लाख रुपये का मॉर्गेज लोन लिया था, जिसकी एवज में उन्होंने 505 वर्ग गज का प्लॉट गिरवी रखा था. समय पर अधिकांश भुगतान करने के बावजूद उन्हें प्लॉट के मूल दस्तावेज अब तक नहीं सौंपे गए हैं.
करोड़ों लौटाने के बाद भी नहीं मिला कागज
सतपाल यादव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अब तक लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि बैंक को चुका दी है, जिसमें से 1.30 करोड़ रुपये का चेक और 25 लाख रुपये कैश में वर्ष 2024 में जमा किए गए. कोर्ट के आदेश के बाद भी जब दस्तावेज नहीं लौटाए गए, तो उन्होंने बैंक प्रबंधन पर अतिरिक्त 39 लाख रुपये की अवैध मांग का आरोप लगाया है.
39 लाख और मांगे
पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने बैंक प्रबंधक विजय कुमार शर्मा और उनके दो बेटों राघव भारद्वाज (बैंक के डिप्टी सीईओ) और गोविंद भारद्वाज (लीगल एडवाइजर) से संपर्क किया, तो तीनों ने दस्तावेज लौटाने के लिए और 39 लाख रुपये जमा करने की शर्त रखी.
कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
इस पूरे मामले की शिकायत सतपाल यादव ने न्यायालय में की. कोर्ट के आदेश के बाद सेक्टर-63 थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बैंक मालिक विजय कुमार शर्मा, उनके बेटे राघव और गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बसेगा न्यू हाथरस शहर, मास्टर प्लान हो रहा तैयार