Lakhimpur Kheri News: लिव-इन-रिलेशनशिप में ज्यादातर केस लड़कियों के उत्पीड़न या फिर उनके साथ वारदातों के आते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मामला अलग है। यहां आरोप है कि लड़की ने अपने लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी। अब लड़के के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। लड़के की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या का खुलासा हुआ है।
अंबाला में प्राइवेट नौकरी करता था युवक
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरधान क्षेत्र के गांव कोरैया का रहने वाला अमित पंजाब के अंबाला में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। यहां रहते हुए उसकी एक लड़की से मुलाकात हुई। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे, इसलिए धीरे-धीरे प्यार हो गया और फिर लिव-इन में रहने लगे। अमित के परिवार वालों ने बताया कि कुछ समय बाद दोनों में झगड़े शुरू हो गए। आरोप है कि लड़की किसी दूसरे लड़के से बात करती थी।
किसी और से बात करने लगी थी लड़की
जब अमित ने इस बात का विरोध किया तो नौबत मारपीट तक आ गई। आरोप है कि लड़की और उसके दूसरे प्रेमी ने अमित को पीटा। घटना के बाद कंपनी ने अमित और उस लड़की को निकाल दिया था। पीड़ित पिता ने बताया कि अमित का पैसे मंगाने के लिए फोन आया था। उन्होंने दो हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर किए थे। इसके बाद अमित घर आया था।
सोते वक्त दबा दिया गला
आरोप है कि प्रेमिका ने सोते वक्त अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। उसका शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की गला दबाकर हत्या की गई है। इस पर परिवार वालों ने आरोपी लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है।