उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 15 अगस्त के अवसर पर एक प्राइमरी स्कूल में चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे बुजुर्ग की ध्वजारोहण करने के बाद मौत हो गई। यह पूरी घटना ललितपुर की तहसील तालबेहट के पूराकलां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उगरपुर के बिहारी पुरा प्राथमिक विद्यालय का है। बता दें, 60 वर्षीय बुजुर्ग जसराज अहिरवार द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गांव के स्कूल में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने के बाद जसराज को चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
घर में पसरा मातम
वहीं, जसराज की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्योंकि ध्वजारोहण के बाद जसराज की मौत की खबर सुनकर परिवार और ग्राम पंचायत उगरपुर के बिहारी पुरा प्राथमिक विद्यालय में हड़कंप मच गया। इसी के साथ ही स्कूल के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। सूचना पर पहुंची पुराकला थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई है।
कार्यक्रम के दौरान हुई मौत
राष्ट्रगान के बाद चीफ गेस्ट कुर्सी पर बैठकर बच्चों द्वारा पेश कार्यक्रमों को देख रहे थे। इसी दौरान अचानक ही चेयर से गिर गए। जब आसपास के लोगों ने देखा, तो तुरंत उन्हें उठाया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना पर स्कूल प्रिंसिपल ने क्या बोला
स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि पहले तो गांव के प्रधान को ध्वजारोहण करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनके आने में देर थी। इसलिए उन्होंने जसराज को बुला लिया था। इसके बाद प्रधान भी आ गए थे। फिर दोनों ने ही मिलकर ध्वजारोहण किया था। गांव प्रधान ने बताया कि जसराज हर साल स्कूल प्रोग्राम में हिस्सा लेते थे। फिलहाल, इस घटना के बाद स्कूल में सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए।
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीनशायर सोसायटी में मिठाई से निकला कॉकरोच, स्वतंत्रा दिवस से जुड़ा है मामला