---विज्ञापन---

‘मेरी औकात नही जानते, घंटे में IG-DIG हटवाएं…’ BJP MLA के पिता ने पुलिस को धमकाया

UP News: लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक पर हमले का मामला अब गरमा गया है। बुधवार को हुई फायरिंग के बाद जांच करने पहुंचे सीओ को एमएलए के पिता और पूर्व सांसद ने हड़का दिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 4, 2025 12:07
Share :
Lakhimpur Kheri News
Lakhimpur Kheri News

Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार रात को बीजेपी MLA सौरभ सिंह पर फायरिंग हुई। इस मामले की जांच करने पहुंचे सीओ सिटी रमेश कुमार पर एमएलए के पिता और पूर्व सांसद जुगल किशोर भड़क गए। सीओ से बोले मेरी औकात जान लो, मैंने एक-एक घंटे में कई IG-DIG को हटवाया है। उन्होंने आगे कहा ‘जिले में चोरी, लूट, डकैती और सरेआम फायरिंग हो रही है। तुम, तुम्हारा इंस्पेक्टर और एसपी यहां रहने के लायक नहीं है। मैं सीएम के सामने बात रखूंगा’।

बता दें कि कस्ता विधायक सौरभ सिंह पत्नी के साथ शाम को टहल रहे थे। इस दौरान घर से 100 मीटर दो युवक शराब पी रहे थे, मना करने पर उन्होंने विधायक के साथ गाली और अभद्रता की। इसके बाद एक युवक ने फायरिंग कर दी। घटना में विधायक बाल-बाल बच गए। मामले की सूचना पर सदर कोतवाल अंबर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। विधायक की तहरीर पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

---विज्ञापन---

एसपी को हटाने पर अड़े बीजेपी विधायक

लखीमपुर खीरी में बीजेपी के सभी 8 विधायक पिछले काफी दिनों से एसपी को हटाने की मांग कर रहे हैं। लखीमपुर में 3 महीने के अंदर विधायक पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सदर विधायक योगेश वर्मा पर बार संघ के अध्यक्ष ने सरेआम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान थप्पड़ बरसाए थे। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। इस घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ेंः Mubarak Manzil Demolition: औरंगजेब की ऐतिहासिक हवेली ध्वस्त, बिल्डरों और अधिकारियों पर उठा सवाल

सीएम से मिलने पहुंचे सभी विधायक

ऐसे में अब दूसरे विधायक पर फायरिंग की घटना से सभी विधायक एक बार फिर लामबंद हो रहे हैं और एक आवाज में बोल रहे हैं जिले की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, हम लोग सीएम के सामने अपनी बात रखेंगे। अध्यक्ष की अगुवाई में जिले के सभी विधायक सीएम से मिलने लखनऊ पहुंचे हैं। विधायक प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार से भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए 6 रंग के ई-पास, जानें हर कैटेगरी का कोटा और आवेदन का तरीका

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 04, 2025 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें