---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली एक और ‘मुस्कान’ की पोल, ऐसे ही बेगुनाह निकला था सांप

पहले मेरठ में और अब बरेली में महिलाओं ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला। उन्होंने कोशिश तो पूरी की थी कि वो इस गुनाह के इल्जाम से बच जाएं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने जो खुलासा किया उसके बाद उनकी साजिश का पता लग गया।  

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 19, 2025 08:22
Bareilly case
Bareilly case

पहले मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत को मार दिया और उसके शरीर के टुकड़े कर सीमेंट से जमा दिया। इसके बाद तो मानो ऐसी घटनाओं की लाइन सी लग गई। अब हाल ही में दो ऐसे केस सामने आ गए हैं जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है। एक मेरठ वाला जिसमें महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति का गला दबाया और फिर उसे सांप से कटवाया। एक ऐसी ही खबर बरेली से आई है जहां महिला ने अपने प्रेमी की मदद से पति की गला दबाकर हत्या की और फिर उसे फांसी के फंदे से लटका दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

पहले गला दबाया फिर फांसी पर लटकाया

उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाली खबर आई है कि एक पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में अपने पति को पहले गला दबाकर मारा और फिर उसे फांसी से लटका दिया। उन लोगों ने सोचा कि वो उसे आत्महत्या का रूप देंगे और बच जाएंगे। मगर उनकी प्लानिंग धरी की धरी रह गई और उनकी काली करतूत का खुलासा हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सास-दामाद के रिश्ते पर क्या बोलीं महिलाएं? अलीगढ़ में हर जुबां पर ये केस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उन लोगों ने तो पूरी प्लानिंग की हुई थी कि इस हत्या को आत्महत्या का नाम देंगे और फिर प्रेमी-प्रेमिका अपनी लाइफ को इंजॉय करेंगे। मगर मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी। इसके बाद उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया। अगर पोस्टमार्टम न होता तो शायद कभी पता ही नहीं चलता की वो आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

---विज्ञापन---

मेरठ में भी पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा

बरेली की तरह मेरठ में भी रविता नाम की महिला ने अपने पति अमित कश्यप को प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर मारा। उन्होंने पहले उसका गला दबाया और फिर उसके बिस्तर में सांप छोड़ दिया। सांप उसके नीचे दब गया था तो उसने अपने आपको बचाने के लिए अमित को 10 बार डसा। रविता और अमरदीप की प्लानिंग थी की वो हत्या का सारा आरोप सांप के सिर मढ देंगे और खुद मजे करेंगे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया और वो पहुंच गए जेल की सलाखों के पीछे।

यह भी पढ़ें: बिहार की ‘मुस्कान’… प्रेमी के लिए दिया पति को धोखा, जानें क्या है पूरा मामला

First published on: Apr 19, 2025 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें