पहले मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत को मार दिया और उसके शरीर के टुकड़े कर सीमेंट से जमा दिया। इसके बाद तो मानो ऐसी घटनाओं की लाइन सी लग गई। अब हाल ही में दो ऐसे केस सामने आ गए हैं जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है। एक मेरठ वाला जिसमें महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति का गला दबाया और फिर उसे सांप से कटवाया। एक ऐसी ही खबर बरेली से आई है जहां महिला ने अपने प्रेमी की मदद से पति की गला दबाकर हत्या की और फिर उसे फांसी के फंदे से लटका दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
पहले गला दबाया फिर फांसी पर लटकाया
उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाली खबर आई है कि एक पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में अपने पति को पहले गला दबाकर मारा और फिर उसे फांसी से लटका दिया। उन लोगों ने सोचा कि वो उसे आत्महत्या का रूप देंगे और बच जाएंगे। मगर उनकी प्लानिंग धरी की धरी रह गई और उनकी काली करतूत का खुलासा हो गया।
यह भी पढ़ें: सास-दामाद के रिश्ते पर क्या बोलीं महिलाएं? अलीगढ़ में हर जुबां पर ये केस
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
उन लोगों ने तो पूरी प्लानिंग की हुई थी कि इस हत्या को आत्महत्या का नाम देंगे और फिर प्रेमी-प्रेमिका अपनी लाइफ को इंजॉय करेंगे। मगर मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी। इसके बाद उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया। अगर पोस्टमार्टम न होता तो शायद कभी पता ही नहीं चलता की वो आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
मेरठ में भी पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
बरेली की तरह मेरठ में भी रविता नाम की महिला ने अपने पति अमित कश्यप को प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर मारा। उन्होंने पहले उसका गला दबाया और फिर उसके बिस्तर में सांप छोड़ दिया। सांप उसके नीचे दब गया था तो उसने अपने आपको बचाने के लिए अमित को 10 बार डसा। रविता और अमरदीप की प्लानिंग थी की वो हत्या का सारा आरोप सांप के सिर मढ देंगे और खुद मजे करेंगे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया और वो पहुंच गए जेल की सलाखों के पीछे।
यह भी पढ़ें: बिहार की ‘मुस्कान’… प्रेमी के लिए दिया पति को धोखा, जानें क्या है पूरा मामला