करन सिंह/कौशांबी
मेरठ में हुए साहिल और मुस्कान कांड की याद दिलाते हुए, कौशांबी में एक बेवफा पत्नी ने अपने पति को धमकी दी कि यदि वह उसके प्रेम-प्रसंग के बीच आया, तो उसे काटकर ड्रम में भर देगी। पत्नी की इस धमकी से डरे-सहमे पति ने एसपी से शिकायत करते हुए बच्चों को लेकर आशिक के साथ फरार हुई पत्नी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को उसकी पत्नी और उसका आशिक बेचने की तैयारी कर रहे हैं।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है। एक व्यक्ति ने एसपी कौशांबी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका विवाह संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब 20 वर्ष पहले हुआ था। दोनों के चार बच्चे हैं और सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन एक साल पहले, उसकी पत्नी के जीवन में एक अन्य व्यक्ति आ गया। इसके बाद पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगीं। पत्नी बात-बात पर चिढ़ने लगी और परिवार वालों के साथ बुरा व्यवहार करने लगी।
झगड़ा कर मायके भाग जाती थी पत्नी
आए दिन झगड़ा कर पत्नी मायके चली जाती और काफी मिन्नतों के बाद वापस आती। लेकिन उसके आशिक का भूत इस कदर हावी हो गया कि उसने बच्चों को खाना तक देना बंद कर दिया। फिर एक दिन ऐसा आया जब पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उसने पत्नी को मान-सम्मान का हवाला देकर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी।
ड्रम में भरने की धमकी
27 मार्च की रात को पत्नी का प्रेमी चोरी-छिपे उसके घर में दाखिल हुआ और अवैध संबंध बनाने लगा। एक बार फिर यह मंजर पति की आंखों के सामने था। जब उसने विरोध किया, तो पत्नी और उसके प्रेमी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही धमकी दी कि “50 हजार रुपये का इंतजाम करके दे दो, हमें घूमने जाना है, नहीं तो तुम्हें काटकर ड्रम में भर दूंगी।” इतना ही नहीं, उसने पति के परिजनों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी।
यह भी पढ़ें : BJP नेता की बेटी को ससुराल में मिली एंट्री, मुजफ्फरनगर में धरने पर बैठी थी शालिनी
पीड़ित की शिकायत पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने आरोपी को थाने आने के लिए कहकर मामला वहीं छोड़ दिया। इसके बाद बेवफा पत्नी दो बच्चों और घर में रखे जेवरात को लेकर अपने आशिक के साथ फरार हो गई।
इस पूरे मामले पर एसपी कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। संबंधित SHO को जांच के लिए आदेशित किया गया है। मामले में जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।