Monkey Viral Video In Kanpur : कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनको देखकर आप हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेते हैं। ऐसा ही वीडियो यूपी के कानपुर से आया है, जहां पर एक बन्दर शराब की बोतल से शराब पीने की कोशिश कर रहा है, बंदर की करतूत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि बस यही देखना बाकी रह गया है।
बंदर की हरकत सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में बंदर को बाइक पर बैठे हुए देखा जा सकता है, वह एक बैग खोलते हुए, शराब की बोतल निकाल रहा है और फिर उसे खोलने का प्रयास करता है। बता दें कि यह घटना कानपुर में पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के पास हुई, जहां पुलिस की कई बाइकें खड़ी थीं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर शराब की दो बोतलें (रॉयल चैलेंज और रॉयल स्टैग) रखी हुई हैं, एक पुलिसकर्मी भी वहीं पर खड़ा है, जो चुपचाप बंदर की इस हरकत को देख रहा है, फिर जब कोई बन्दर को डाटता है तो बंदर वहां से भाग जाता है।
मामले की होगी जांच
वहीं कानपुर के जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि उन्हें वीडियो की जानकारी नहीं है और वे इसकी जांच करेंगे कि किसकी बाइक में शराब की बोतलें थीं। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र से बंदरों को हटाने के लिए पहले भी प्रयास किए गए थे।