Jhansi Bulldozer Wedding Viral : हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने की कोशिश करता है। कभी कोई हेलिकॉप्टर से जाता है, तो कोई बैलगाड़ी या कोई लग्जरी कार लेकर बारात निकालता है और अपनी दुल्हन को लेकर आता है, लेकिन झांसी के एक परिवार ने दुल्हन लाने के लिए एक या दो नहीं, बल्कि दर्जन भर बुलडोजर भेज दिए। आगे-आगे दूल्हा-दुल्हन और पीछे-पीछे बुलडोजर काफिले में शामिल थे।
यूपी के झांसी में हुई यह शादी खूब चर्चा में है। इसके पीछे की वजह यह है कि दुल्हन की विदाई में एक नहीं, बल्कि पूरे दर्जन भर बुलडोजर काफिले में शामिल हुए। जिसने भी यह अनोखी विदाई देखी, वह रुककर वीडियो बनाने लगा और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर दिया। वीडियो वायरल हो गया और अब इस शादी की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।
दर्जन भर बुलडोजर देख हैरान रह गए लोग
पूरा मामला झांसी के रक्सा का है। यहां आजाद नगर निवासी मुन्नीलाल यादव के बेटे राहुल की शादी झांसी की करिश्मा से 20 फरवरी को हुई। इसके बाद विवाद था, लेकिन हर कोई उस वक्त हैरान रह गया जब दुल्हन के घर की तरफ अचानक दर्जन भर बुलडोजर पहुंच गए। सभी सोचने लगे कि कहीं प्रशासन की कार्रवाई तो नहीं होने जा रही?
बुलडोजर वाली दुल्हन…
---विज्ञापन---UP के झाँसी में दर्जनों बुलडोजर संग बारातघर तक पहुँची दुल्हन.. इन्ही बुलडोजरो पर सवार होकर दूल्हन पक्ष के मेहमान नाचते गाते वेंकट हाल पहुंचे।#wedding #Jhansi pic.twitter.com/XhwykaTOGH
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) February 22, 2025
बुलडोजर के काफिले के साथ हुई दुल्हन की विदाई
कुछ वक्त बाद पता चला कि ये बुलडोजर किसी कार्रवाई के लिए नहीं, बल्कि दुल्हन को विदा कराने आए हैं, तब लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद जब विदाई का काफिला सड़क पर निकला, तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। सब हैरानी भरी निगाहों से इस काफिले को देखने लगे। दुल्हन की कार के आगे-पीछे कई बुलडोजर तैनात थे।
यह भी पढ़ें : DLF को बुलंदियों तक पहुंचाने वालीं Pia Singh कौन? महारानी से कम नहीं लाइफस्टाइल
अनोखी विदाई देखकर लोगों ने इस समारोह का नाम ही ‘बुलडोजर वाली शादी’ दे दिया। दूल्हे के चाचा रामकुमार का कहना है कि यूपी में बाबा जी का बुलडोजर काफी लोकप्रिय है और उनके पास भी कई बुलडोजर हैं, इसलिए उन्होंने शादी को यादगार बनाने के लिए बुलडोजर से विदाई कराई है।