Jhansi News: एक महिला के अचानक दो पति सामने आ जाए तो क्या होगा…? चौंकिए नहीं, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से ऐसा ही एक मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। दो युवकों ने दावा किया है कि एक ही लड़की उन दोनों की पत्नी है। हालांकि कई घंटों की पंचायत के बाद पुलिस ने समाधान खोज निकाला है।
पहला पति बोला- मेरी इससे शादी हुई
जानकारी के मुताबिक मामला झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है। बताया गया है कि यहां युवती को लेकर दो युवकों में भिड़ंत हो गई। मामला बढ़ा तो पुलिस दोनों युवकों और युवती को थाने लेकर आ गई। यहां तीनों में कई घंटों तक जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। खुद को पहला पति बताने वाले युवक का दावा है कि एक साल पहले उसकी एक सामूहिक समारोह में पिंकी से शादी हुई थी। अब पिंकी घर से जेवरात लेकर भाग आई है।
दूसरा पति बोला- मैंने कोर्ट मैरिज की
दूसरी युवक का दावा है कि पिंकी मेरी पत्नी है। उसने पिंकी के साथ कोर्ट मैरिज की है। उधर पिंकी का भी कहना है कि उसने रोहित (दूसरा युवक) के साथ कोर्ट मैरिज की है। पिंकी का आरोप है कि पहला पति शराब पीता था और नशे के बाद उसके साथ मारपीट करता था। इसके बाद उसने अपनी मर्जी से दूसरी शादी की है और अब वह रोहित के साथ ही रहेगी।
पुलिस ने ऐसे किया समाधान
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थाना पुलिस ने घंटों तक तीनों का हाईवोल्टेज ड्रामा झेला। इसके बाद समस्या का समाधान खोजा। पुलिस ने महिला को अब रोहित के साथ ही भेज दिया है। इसके बाद महिला के पति ने थाना पुलिस मामले में तहरीर दी है।