Agra jewelery shop robbery Accused arrested: करवाचौथ के त्योहार की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे पतियों के भीतर पत्नी को गिफ्ट देने के लिए उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है और इसी उत्सुकता में आगरा के एक पति ने ऐसा कुछ किया, जिसके बाद उसे करवाचौथ से पहले ही सलखों के पीछे जाना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, आगरा के करकुंज-सिकंदरा रोड पर बीते हफ्ते ज्वैलरी शॉप में हुए लूटकांड के आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मामले में पूछताछ के दौरान घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं। इस करवाचौथ पर पत्नी ने सोने के हार और कंगन की मांग की थी। करवाचौथ पर पत्नी को गहने गिफ्ट करने के लिए लूटकांड की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों को किया गिरफ्तार
आगरा के करकुंज-सिकंदरा रोड पर स्थित सर्राफा व्यापारी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों की पुलिस से बीते गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सिकंदरा के जेसीबी चौराहे पर घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसी के बाद जवाबी फायरिंग में आरोपियों में से एक गैंगस्टर अजय उर्फ पिंटू के पैर में गोली लगी। पुलिस ने इस मामले में अजय सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके ज्वैलरी शॉप से लूटा हुआ माल बरामद किया है।
सर्राफा व्यापारी को बंधक बनाकर 5.40 लाख की हुई थी लूट
इस मामले को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 अक्टूबर को कुंज रोड स्थित ब्लू लीव्स कॉम्प्लेक्स में सर्राफा व्यापारी की ज्वैलरी शॉप पर तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की थी। इस लूटपाट के दौरान सर्राफा व्यापारी सजल शर्मा को बंधक बनाकर उनकी शॉप से 5.40 लाख रुपये के गहने व नकदी लूटी गई थी। लूट की वारदात को नगला विधि चंद सदर निवासी गैंगस्टर अजय उर्फ पिंटू ने अपने 4 अन्य साथी (राहुल उर्फ शेरू और रोहित कर्दम, इरादत नगर के गैंगस्टर मोतीराम और विष्णु उर्फ विश्वजीत) के साथ मिलकर किया था। आपको बता दें कि आरोपी अजय उर्फ पिंटू सदर थाने का गैंगस्टर है और उस पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम भी था।
रेकी करने के बाद बनाया पूरा प्लान
आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस न बताया कि गैंगस्टर अजय उर्फ पिंटू मार्च में ही जेल से छूटकर आया है और वह सिकंदरा में जूता फैक्ट्रियों में काम की तलाश कर रहा था। इसी बीच उसकी नजर सर्राफा व्यापारी सजल की दुकान पर पड़ी। दुकान प्रथम पर तल थी और सर्राफ सजल उसमें अकेला बैठता था। अजय ने देखा कि उसके यहां दुकान पर ग्राहक भी कम आते हैं। दुकान से जुड़ी जानकारी निकालकर उसने रेकी करना शुरू कर दिया। इसी के बाद अजय ने अपने साथी राहुल को लेकर लूट को पूरा प्लान तैयार किया। इतना ही नहीं, राहुल के साथ उसने इरादतनगर के मोतीराम और ताजगंज के नगला टीन के रहने वाले रोहित कर्दम व विश्वजीत को भी अपने इस काम में शामिल किया। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन चार लोग दो बाइक पर सवार होकर ज्वैलरी शॉप पहुंचे और इश घटना को अंजाम दिया। वहीं, इस मामले में डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के पास से घटना के दौरान लूटे गए कंगन, 23 जोड़ी टॉप्स, 28 पैंडल समेत अन्य ज्वैलरी बरामद की गई है।
40 लाख का माल सोचकर की लूट लेकिन नकली निकला सारा माल
बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लूटे गए जेवरात 40 लाख रुपये के होने का अनुमान लगाया गया था। लूट की घटना के बाद वे सभी जेवरात को चेक कराने गए तो पता चला कि उनमें से अधिकांश नकली हैं। जानकारी में सामने आया कि उन पर सिर्फ सोने का पानी चढ़ा था। इसके साथ ही उस ज्वैलरी में सिर्फ एक जोड़ी कंगन ही असली पाए गए। उन्होंने बताया कि लूटे गए सारे माल की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये थी।