नितिश कुमार , जौनपुर / यूपी
जौनपुर महोत्सव में हुए सामूहिक विवाह का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। तस्वीर में दावा किया गया कि भाई-बहन की शादी करा दी गई, जिससे प्रशासन भी हैरान रह गया। मामले की जांच शुरू हुई तो लड़के ने बताया कि वह सिर्फ मजाक में बहन के साथ बैठा था और दूल्हे का दुपट्टा डाल लिया था। लेकिन तब तक यह तस्वीर सनसनी बन चुकी थी। अब प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और सरकार की सामूहिक विवाह योजना की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं।
जौनपुर महोत्सव में भाई-बहन की शादी का फोटो वायरल
जौनपुर महोत्सव के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जिसने पूरे जिले में हलचल मचा दी। 12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 1,036 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था। लेकिन कुछ दिनों बाद एक फोटो वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि इस सामूहिक विवाह में एक भाई-बहन की शादी करा दी गई। जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर फैली प्रशासन हरकत में आ गया। इस मामले को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं जिसके बाद समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की।
भाई ने दी सफाई, जानें क्या बोला
जांच के दौरान लड़के ने बताया कि असली दूल्हा शादी के दौरान वॉशरूम के लिए गया था। उसी समय वह मजाक में अपनी बहन के साथ मंच पर बैठ गया और दूल्हे का दुपट्टा भी पहन लिया। इससे लोगों को गलतफहमी हो गई और फोटो वायरल हो गई। परिवार वालों ने भी बताया कि असल में भाई-बहन की शादी नहीं हुई थी। हालांकि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया जाएगा।
सरकारी सहायता राशि जारी
26 मार्च को सामूहिक विवाह में शामिल 1,032 जोड़ों के बैंक खातों में सरकार द्वारा 35,000 रुपये की सहायता राशि भेजी गई। हालांकि 6 जोड़ों का वेरिफिकेशन अभी लंबित है इसलिए उनके खातों में यह राशि नहीं भेजी गई है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के आयोजन में पारदर्शिता बनाए रखना जरूरी है और इस तरह की गलतफहमी या अफवाहें आयोजन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर सकती हैं। मामले को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही जा रही है।
मंत्री से सवाल, DM क्या बोले बोले
मंगलवार को सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जौनपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री एके शर्मा से जब इस मामले पर सवाल पूछा गया तो जिला अधिकारी (DM) ने जवाब देते हुए कहा कि मामला संज्ञान में है और इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन के बाद ही इस बारे में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। हालांकि अब तक लड़की और लड़के के परिवार वालों ने भी यह नहीं कहा कि वास्तव में भाई-बहन की शादी हुई थी। ऐसे में यह मामला प्रशासनिक मैनेजमेंट से जुड़ा भी हो सकता है। फिलहाल यह घटना जौनपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे लेकर अपने-अपने तर्क पेश कर रहे हैं।