---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मुख्तार अंसारी पर एक्शन लेने वाले IPS के घर चोरी, नोएडा में है तैनाती

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कानून के रखवाले भी चोरों के निशाने पर है. यूपी के चर्चित आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के लखनऊ विकास नगर स्थित आवास में चोरी की वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 26, 2025 12:35

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कानून के रखवाले भी चोरों के निशाने पर है. यूपी के चर्चित आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के लखनऊ विकास नगर स्थित आवास में चोरी की वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया है.

नोएडा में है तैनाती

आईपीएस यमुना प्रसाद वर्तमान में नोएडा में डीसीपी के पद पर तैनात है. उनका लखनऊ स्थित घर काफी समय से बंद था जिसकी देखरेख उनके रिश्तेदार एवं साले असित सिद्धार्थ कर रहे थे. 22 सितंबर की शाम जब असित घर पहुंचे तो वहां बिजली नहीं थी. बिजली विभाग को सूचना देने के बाद जब अगले दिन कर्मचारी के साथ दोपहर 12ः30 बजे घर का ताला खोला गया, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए.

---विज्ञापन---

ग्रिल कटी हुई थी

घर के पिछले हिस्से की खिड़की की ग्रिल कटी हुई थी और अंदर के कमरे पूरी तरह से अस्त-व्यस्त पड़े थे. आलमारियों को तोड़कर सामान बिखेर दिया गया था. चोरों ने न सिर्फ नकदी और कीमती सामान, बल्कि घर की टोटियां तक उखाड़ ले गए.

ये सामान हुआ चोरी

50,000 नकद, 10 चांदी के सिक्के, चांदी के 2 गिलास और 2 कटोरी, 3 हाथ घड़ियां और 2 दीवार घड़ियां, कुछ गिफ्ट आइटम, बाथरूम की कुल 20 टोटियां

---विज्ञापन---

मुख्तार अंसारी पर लिया था एक्शन

आईपीएस यमुना प्रसाद वही अधिकारी हैं, जिन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब में लग्जरी एम्बुलेंस में पकड़ा था. ऐसे सख्त अधिकारी के घर में हुई चोरी महकमें में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: पंजाब की असली पुलिस ने नोएडा में की फर्जी रेड, 3 कारोबारियों का अपहरण कर मांगी 10 करोड़ की फिरौती

First published on: Sep 26, 2025 12:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.