---विज्ञापन---

iPhone खरीदने वाले हो जाएं सावधान! दिल्ली-एनसीआर में इतने लोगों को बेचा गया डुप्लीकेट फोन

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गुरुवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में डुप्लीकेट एप्पल आईफोन (Apple iPhone) बेचकर सैकड़ों लोगों को चूना लगाया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 डुप्लीकेट आईफोन बरामद किए गए हैं। जिस मॉडल के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 2, 2022 17:22
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गुरुवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में डुप्लीकेट एप्पल आईफोन (Apple iPhone) बेचकर सैकड़ों लोगों को चूना लगाया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 डुप्लीकेट आईफोन बरामद किए गए हैं। जिस मॉडल के डुप्लीकेट आईफोन पुलिस ने जब्त किए उनकी बाजार में कीमत 66,000 रुपये है।

नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य) साद मियां खान ने बताया कि गिरोह ने दिल्ली के एक बाजार से डुप्लीकेट फोन सिर्फ 12,000 रुपये में खरीदे। फिर वे चीनी ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से ₹4,500 की कीमत वाले वास्तविक आईफोन के बॉक्स खरीदेंगे। साथ ही एप्पल के स्टिकर भी खरीदे। बाद में उन्होंने ₹53,000 की दर से इन्हें बेच दिया।

---विज्ञापन---

इस मोबाइल एप्लिकेशन से लोगों को दिलाते थे यकीन

एडीसीपी खान ने बताया कि संदिग्धों ने बॉक्स से इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (आईएमईआई) नंबर को स्कैन करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन का भी इस्तेमाल किया ताकि वे लोगों को यकीन दिला सकें कि आईएमईआई नंबर असली हैं।

पुलिस ने बताया कि संदिग्धों की पहचान ललित त्यागी और रजनीश रंजन के रूप में हुई है, जो मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल नोएडा में रहते हैं। तीसरा आरोपी अभिषेक कुमार सोनभद्र जिले का रहने वाला है और वर्तमान में वाराणसी में रह रहा था। तीनों को नोएडा की सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नोएडा में दो लोगों ने शिकायत तो सामने आया गिरोह

बता दें कि कुछ दिनों पहले थाना सेक्टर-63 में दो लोगों ने एक ऐसी शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने गिरोह को पकड़ने के लिए काम किया। दोनों ही मामलों में शिकायतकर्ताओं ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार आईफोन देखा तो असली था। लेकिन बाद में उन्होंने देखा तो नकली आईफोन था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

एडीसीपी खान ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के कब्जे से 60 डुप्लीकेट आईफोन और ₹4.50 लाख नकद बरामद किए हैं। उनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही एक रेनॉल्ट डस्टर कार भी जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने संदिग्धों के पास से जाली आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 02, 2022 05:22 PM
संबंधित खबरें