Ghaziabad News: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस अगले माह से अपनी उडाने शुरू करने जा रही है। जिसके बाद हिंडन एयरपोर्ट से प्रतिदिन कुल उड़ानों की संख्या 21 हो जाएगी। इस एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा पहले से ही विभिन्न शहारों के लिए उड़ाने संचालित की जा रही है। ऐसे में अब इंडिगो एयरलाइंन द्वारा उड़ाने शुरू होने के बाद से इस एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक शहरों तक पहुंचने के लिए आसानी से फ्लाइट मिल सकेगी।
इन आठ शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ाने
इंडिगो एयरलाइंनस गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अपनी उड़ाने 20 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो एयरलाइंनस इस एयरपोर्ट से देश के 8 शहरों के लिए उड़ाने शुरू करने जा रही है। इन उड़ानों को शुरू करने के बारे में इंडिगो एयरलाइंस द्वारा विज्ञप्ति जारी करके दी गई है। इंडिगो द्वारा देश के मुख्य शहरों अहमदाबाद, इंदौर, पटना, बंगलूरू, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और वाराणसी के लिए उड़ाने शुरू करने जा रहा है।
अब अहमदाबाद और इंदौर के लिए भी फ्लाइट
इस तरह से हिंडन एयरपोर्ट से अब कुल उड़ानों की संख्या प्रतिदिन 21 हो जाएगी। इंदौर और अहमदाबाद शहर के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा अन्य शहरों के लिए पहले से ही उड़ान सेवा संचालित की जा रही है। जिसके बाद अब यात्री हिंडन एयरपोर्ट से अहमदाबाद और इंदौर के लिए भी फ्लाइट पकड़ सकतें हैं।