पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत न सिर्फ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत और पाकिस्तान शनिवार को सीजफायर पर सहमत हो गए, जिससे दोनों देशों ने हमले रोक दिए। इस बीच अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मुलायम सिंह को याद किया।
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को यूपी के अयोध्या में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युद्ध विराम ठीक है, क्योंकि युद्ध विध्वंसकारी होता है। लेकिन, युद्ध स्वाभिमान और सम्मान से भी जुड़ा होता है। यह देखकर दुख होता है कि पाकिस्तान दुस्साहस कर रहा है और अपनी हद से बाहर जाकर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें : जारी है ऑपरेशन सिंदूर…21 में से 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, अब ये 12 बाकी
#WATCH | Ayodhya, UP | On India-Pakistan understanding, SP MP Awadhesh Prasad says, “A ceasefire is fine because war is destructive. But, war is also related to self-respect and honour. It is sad to see that Pakistan is being audacious and acting out of its league. There is still… pic.twitter.com/Mzh20iVJne
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 11, 2025
अवधेश प्रसाद ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
उन्होंने आगे कहा कि अभी भी समय है, पाकिस्तान को सीजफायर का सम्मान करना चाहिए और खुद की बर्बादी से बचना चाहिए। नहीं तो हमारे देश की सेना बेहद सक्षम है। पाकिस्तान की सेना हमारी सेना के सामने कुछ भी नहीं है। पाकिस्तान खुद को खत्म करना चाहता है।
सपा सांसद ने मुलायम सिंह को क्यों किया याद?
मुलायम सिंह यादव 1 जून 1996 से 19 मार्च 1998 तक देश के रक्षा मंत्री रहे। उस 2 साल में उन्होंने घुसपैठ रोकने के लिए काफी सख्ती बरती थी। मुलायम सिंह ने कहा था कि भारत के लिए पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन चीन है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमें आज अपने नेता मुलायम यादव याद आते हैं। जब वे रक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि अगर पड़ोसी दुश्मन देश हमारी सेना और सीमा पर हमला करता है, तो वे पाकिस्तान के सीने चढ़कर उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें : Falaq Naaz ने मुसलमानों से किया खास सवाल, पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर भड़कीं एक्ट्रेस