---विज्ञापन---

‘INDIA’ में रार..पहले सीट बंटवारा..फिर आगे की बात; क्या सपा सुप्रीमो की शर्त पर राजी होगी कांग्रेस?

INDIA alliance Ruckus on seat distribution: समाजवादी पार्टी की कोर कमेटी ने ये फैसला किया है कि अब लोकसभा चुनाव को लेकर अपने सहयोगी दलों के साथ सियासी तौर पर कोई भी नरमी न दिखाई जाए।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Dec 7, 2023 19:43
Share :
INDIA alliance, seat distribution, Samajwadi Party, Congress, lok sabha elections 2024, INDIA alliance News

मानस श्रीवास्तव, यूपी: गठबंधन के कड़वे अनुभवों से गुजर रही समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने तय किया है कि गठबंधन में आने वाले सहयोगी दलों को वह तभी सीट देगी, जब सहयोगी दल अपने उम्मीदवार का नाम समाजवादी पार्टी को सौंपेंगे।

अपने से कम हैसियत वाले दल को पार्टी सीट नहीं देगी

समाजवादी पार्टी की कोर कमेटी ने ये फैसला किया है कि अब लोकसभा चुनाव को लेकर अपने सहयोगी दलों के साथ सियासी तौर पर कोई भी नरमी न दिखाई जाए चाहे , कांग्रेस हो या राष्ट्रीय लोकदल या फिर इंडिया गठबंधन के दूसरे घटक दल समाजवादी पार्टी सभी से उम्मीदवारों की सूची मांगेगी और सिर्फ वही सीट छोड़ेगी, जिस सीट पर सहयोगी दल के उम्मीदवार की हैसियत कम से कम अपने बूते पर डेढ़ से 2 लाख वोट पाने की होगी, अगर कोई सहयोगी दल उम्मीदवार के नाम नहीं बताता है या उसके उम्मीदवार की हैसियत समाजवादी पार्टी के आकलन में बेहतर नहीं पाई जाती है तो, ऐसे हालातों में पार्टी अपने सहयोगी दल को वह सीट नहीं देगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कौन है वो Actor, जो सलमान खान के साथ कर चुका है स्क्रीन शेयर, अब पेड़ काटने के लिए बन गया ‘कातिल’

पिछले चुनावों में हुआ नुकसान

दरअसल, पार्टी नेताओं का मानना है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और 2019 लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली समाजवादी पार्टी ने सहयोगी दलों को हैसियत से ज्यादा सीट देकर अपना नुकसान कर लिया, जिसकी वजह से सहयोगी दल को तो फायदा हुआ लेकिन, समाजवादी पार्टी नुकसान में गई।

---विज्ञापन---

Whtasapp Channel Logo Template

वहीं, मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच अनबन देखने को मिली थी, जहां एक ओर चुनाव में कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगाया तथा अति आत्मविश्वास के कारण पार्टी ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए का भी ख्याल नहीं रखा। वहीं, दूसरी ओर सपा मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थी, किंतु पार्टी ने यहां साइकिल को भाव नहीं दिया था।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Dec 07, 2023 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें