जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश में आक्रोश मचा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक शुरू किया है। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर मुसलमानों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से फिजा गूंज गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक सुर में कहा इंडियन आर्मी पाकिस्तान पोषित आतंक और आतंकियों को घर में घुसकर मारे।
कदीम आलम ने क्या कहा?
बता दें कि बुलंदशहर स्थिति गांव अकबरपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई बांटी। कदीम आलम कहते हैं, कि इंडियन आर्मी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। अभी बदला पूरा नहीं हुआ है। सरकार को ये लड़ाई तब तक जारी रखनी चाहिए जब तक एक एक आतंकी को मिट्टी में न मिला दिया जाए।
हिन्दू-मुसलमान सब एक हैं
बता दें कि आलम ने यह भी कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर 26 लोगों को मारकर हिन्दू मुसलमानों के बीच फसाद पैदा करने का प्लान बनाया था। यहां हिन्दू मुसलमान सब एक हैं और पाकिस्तान के मंसूबों पर मिलकर पानी फेरने को तैयार हैं। मौहम्मद शमीम कहते हैं पहलगाम में जिन 26 बेगुनाह लोगों को मारा गया था, वह हमारे भाई थे।
पाकिस्तान बेगुनाहों के खून का गुनहगार
उन्होंने यह भी कहा कि देश के लिए हम अपनी जान और माल देने को तैयार है। इंडियन आर्मी ने जो कार्रवाई की है ये नाकाफी है। पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की जरूरत है। पाकिस्तान बेगुनाहों के खून का गुनहगार है। मौहम्मद अनस कहते हैं हम जान और माल से अपने मुल्क के साथ खड़े हैं। अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। पाकिस्तान पर इंडियन आर्मी ने जो कार्रवाई की है, वह काबिल-ए-तारीफ है। आज न सिर्फ बुलंदशहर में बल्कि देशभर में लोग जश्न मना रहे हैं।
“पाकिस्तान मुर्दाबाद” की नारेबाजी”
मुस्लिम समाज के लोगों हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इंडियन आर्मी के एक्शन पर खुशी मनाते हुए मुसलमानों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जश्न मनाया। एक स्वर में सभी मुसलमानों ने पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक की सराहना की।