Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि आरोपी द्वारा संचालित एक व्हाट्सएप ग्रुप पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट शेयर की गई थी। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने तत्कल प्रभाव से कार्रवाई की है।
दोनों आरोपियों की हुई पहचान
भदोही के थाना कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया कि 4 अगस्त को यूपी सीएम के खिलाफ एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सहाबुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है, जबकि टिप्पणी पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान मुस्लिम अंसारी के रूप में की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि वह अभी फरार है।
व्हाट्सएप ग्रुप "नगर पालिका परिषद भदोही" में एक व्यक्ति द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी का संज्ञान लेकर सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त के संबंध में #ASP_Bhadohi की बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/B6ujCWw2Tk
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) August 6, 2023
---विज्ञापन---
आईटी एक्ट समेत इन धाराओं में केस दर्ज
अजय कुमार सेठ ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में 4 अगस्त को ट्विटर के माध्यम से एक शिकायत मिली थी। शिकायत के दौर पर अपमानजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर सहाबुद्दीन अंसारी और मुस्लिम अंसारी के खिलाफ आईपीसी, आईटी एक्ट और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस नाम से है व्हाट्सएप ग्रुप
पुलिस के अनुसार, व्हाट्सएप ग्रुप का नाम ‘नगर पालिका परिषद भदोही’ है। इसमें भदोही के नगर पालिका परिषद के लगभग सभी पार्षद और कुछ आम लोग शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस व्हाट्सएप ग्रुप का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का समाधान करना था।