---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

लखनऊ में Khelo India के उद्घाटन कार्यक्रम में मैनेजमेंट पर भड़के सिंगर कैलाश खेर, बोले- तमीज सीखो… Video

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे सिंगर कैलाश खेर मैनेजमेंट टीम पर भड़क गए। उन्होंने कार्यक्रम में सही प्रबंधन नहीं होने पर अपनी नाराज जाहिर की। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैलाश कहते हुए दिख रहे […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary
Updated: May 26, 2023 16:41
Khelo India, Khelo India Inauguration, Lucknow News, Singer Kailash Kher
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे सिंगर कैलाश खेर मैनेजमेंट टीम पर भड़क गए। उन्होंने कार्यक्रम में सही प्रबंधन नहीं होने पर अपनी नाराज जाहिर की। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैलाश कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘तमीज सीखो… एक घंटे तक इंतजार कराया है’। यूपी कांग्रेस ने कैलाश के वीडियो को शेयर किया है।

प्रस्तुति देने पहुंचे थे सिंगर कैलाश खेर 

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के बीबीडी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन का कार्यक्रम था। इसमें बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को भी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था। कैलाश प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे ही थे कि उनका अव्यवस्थाएं देखकर पारा चढ़ गया। उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट टीम की क्लास लगा दी। हाथ में माइल लेकर वे बिफर पड़े।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा और सुना जा सकता है। कैलाश खेर गुस्से में बोल रहे हैं कि तमीज सीखो… एक घंटा हमको इंतजार कराया। उसके बाद भी तमीज नाम की कोई चीज नहीं है, क्या है ये खेलो इंडिया….? खेलो इंडिया तब है जब हम खुश होंगे, घर वाले खुश होंगे, बाहर वाले खुश होंगे। तमीज सीखो… होशियारी झाड़ रहे हो..। किसी को कोई काम आता नहीं है..।

इन गानों पर दी प्रस्तुति

हालांकि कुछ देर के गुस्से के बाद कैलाश खेर अपने मूल स्वभाव में आ गए। फिर उन्होंने मंच से एक के बाद एक गानों की झड़ी लगा दी। उन्होंने ‘बबम बम बम’, ‘मंगल मंगल’ और ‘गौरा’ जैसे सुपरहिट गाने गए। इस पर दर्शकों समेत खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी जमकर थिरके।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया समारोह का गुरुवार को उद्घाटन किया गया है। इसका समापन 3 जून को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी में होगा। इसके लिए भी भव्य स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 26, 2023 04:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.