Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे सिंगर कैलाश खेर मैनेजमेंट टीम पर भड़क गए। उन्होंने कार्यक्रम में सही प्रबंधन नहीं होने पर अपनी नाराज जाहिर की। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैलाश कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘तमीज सीखो… एक घंटे तक इंतजार कराया है’। यूपी कांग्रेस ने कैलाश के वीडियो को शेयर किया है।
प्रस्तुति देने पहुंचे थे सिंगर कैलाश खेर
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के बीबीडी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन का कार्यक्रम था। इसमें बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को भी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था। कैलाश प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे ही थे कि उनका अव्यवस्थाएं देखकर पारा चढ़ गया। उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट टीम की क्लास लगा दी। हाथ में माइल लेकर वे बिफर पड़े।
लखनऊ में 'खेलो इंडिया' के शुभारंभ पर मशहूर गायक कैलाश खेर के साथ हुई बदतमीजी
बदतमीजी पर बिफरे गायक ने मंच से कहा, "तमीज़ सीखो! 1 घण्टा हमको इंतज़ार कराया। उसके बाद तमीज़ नाम की कोई चीज़ ही नहीं है।"
---विज्ञापन---अपने आतिथ्य सत्कार के लिए जाने जाने वाले UP को बदनाम करने में भाजपा सरकार ने… pic.twitter.com/2Zl2INJHdj
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 26, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा और सुना जा सकता है। कैलाश खेर गुस्से में बोल रहे हैं कि तमीज सीखो… एक घंटा हमको इंतजार कराया। उसके बाद भी तमीज नाम की कोई चीज नहीं है, क्या है ये खेलो इंडिया….? खेलो इंडिया तब है जब हम खुश होंगे, घर वाले खुश होंगे, बाहर वाले खुश होंगे। तमीज सीखो… होशियारी झाड़ रहे हो..। किसी को कोई काम आता नहीं है..।
इन गानों पर दी प्रस्तुति
हालांकि कुछ देर के गुस्से के बाद कैलाश खेर अपने मूल स्वभाव में आ गए। फिर उन्होंने मंच से एक के बाद एक गानों की झड़ी लगा दी। उन्होंने ‘बबम बम बम’, ‘मंगल मंगल’ और ‘गौरा’ जैसे सुपरहिट गाने गए। इस पर दर्शकों समेत खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी जमकर थिरके।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया समारोह का गुरुवार को उद्घाटन किया गया है। इसका समापन 3 जून को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी में होगा। इसके लिए भी भव्य स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।