कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। प्यार और भरोसे के रिश्ते को एक पति ने इस कदर शर्मसार किया कि इंसानियत भी शर्मसार हो गई। एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने प्रेमिका के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह से प्रताड़ित किया। हद तो तब हो गई जब पति ने सिगरेट से उसके नाजुक अंग जला दिए। अब पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति की बेवफाई का खुलासा, पत्नी को मिला धोखा
कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर अत्याचार और अमानवीय व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला कल्याणपुर इलाके का है, जहां एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहा है। महिला की शादी चार साल पहले नवाबगंज ख्योरा निवासी युवक से हुई थी। कुछ समय बाद ही उसे अपने पति के मोबाइल में एक दूसरी महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मिले। जब उसने इस बारे में सवाल किया तो पति ने गुस्से में आकर उसे छोड़कर प्रेमिका से शादी करने की धमकी दे दी।
कानपुर में एक पति ने पत्नी के साथ बनाए अप्राकृतिक संबंध, नाजुक अंगों को सिगरेट से जलाया
◆ पत्नि ने मोबइल में पति के साथ उसकी प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें देखी थीं
---विज्ञापन---◆ पत्नि द्वारा विरोध करने पर पति ने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया #Kanpur | Crime | #Crime | Kanpur pic.twitter.com/oq7IwgvKdo
— News24 (@news24tvchannel) April 15, 2025
सिगरेट से जलाए नाजुक अंग
पीड़िता ने बताया कि पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था और कई बार उसे अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। विरोध करने पर उसने सिगरेट से उसके नाजुक अंगों को जला दिया, जिससे उसे काफी गंभीर चोटें आईं। महिला ने कहा कि वह बहुत समय से यह सब सहती आ रही थी, लेकिन अब हालात बर्दाश्त के बाहर हो गए हैं। आखिरकार, उसने साहस कर DGP को इस मामले की शिकायत की और अपनी आपबीती लिखित में दी।
पुलिस के पास पहुंची पीड़िता, शुरू हुई जांच
पुलिस के मुताबिक, कल्याणपुर थाने में महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर कल्याणपुर ने बताया कि प्राथमिक जांच में महिला के आरोप काफी गंभीर प्रतीत हो रहे हैं और जल्द ही आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा, मेडिकल परीक्षण और अन्य जरूरी कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इंसाफ की उम्मीद में महिला, समाज में आक्रोश
यह मामला एक बार फिर महिलाओं के प्रति हो रहे घरेलू हिंसा और अत्याचार की कड़वी सच्चाई को उजागर करता है। पीड़िता ने न्याय की मांग की है और उम्मीद जताई है कि उसे जल्द इंसाफ मिलेगा। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में लोगों में गुस्सा है और सभी आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।