जुनैद अख्तर, नोएडा
नोएडा के सेक्टर 15 में शुक्रवार को एक युवक ने अवैध संबंध के शक में अपनी सिविल इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाना सेक्टर 20 पहुंचा और पुलिस से कहा, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस जांच में मृतका की पहचान आसमा खान के रूप में हुई है। आसमान जामिया मिलिया इस्लामिया से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सेक्टर 62 की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। आरोपी पति नूर उल्ला हैदर घर पर रहकर ट्रेडिंग का काम करता था और पत्नी के नौकरी करने से नाराज रहता था। दोनों की शादी 2005 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और बेटी कक्षा आठ में पढ़ती है। परिवार सेक्टर 15 में अपने ढाई मंजिला मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहता था, जबकि भूतल को पीजी के रूप में किराए पर दिया गया था। घटना के वक्त आसमा की मां और दोनों बच्चे घर में मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में मां ने दो बच्चों संग छत की रेलिंग से फंदा लगाकर दी जान, पुलिस कर रही जांच
दोनों के बीच रहता था विवाद
प्रारंभिक जांच में पता चला कि नूर उल्ला को लंबे समय से अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। शुक्रवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि नूर उल्ला ने गुस्से में हथौड़ा उठाया और आसमा के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह सीधे सेक्टर 20 थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
ये भी पढ़ेंः पति ने लगाई फांसी, बेड पर सोती रही पत्नी, घर में पसरा मातम