Horrific Accident Badlapur Jaunpur: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टाटा सुमो का जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और दुर्घटना के शिकार हुए लोगों की मदद की। इस हादसे के आधे घंटे बाद ही एक और भयानक हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। ये एक बस हादसा था जिसमें महाकुंभ से श्रद्धालु स्नान कर लौट रहे थे। दोनों हादसों में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
कैसे हुआ हादसा
प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र स्नान कर श्रद्धालुओं से भरी टाटा सुमो का भयानक एक्सीडेंट हुआ जिसमें 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हुई। इस हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूमो की राशन से लदे ट्रक से टक्कर हुई। लोगों ने बताया हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चालक सहित दो महिलाओं की मौत हो गई। इसके बाद बस हादसा हुआ जिसमें 3 जानें चली गईं। इन दोनों हादसों के बाद से ही सनसनी मच गई। एक के बाक एक दो भीषण सड़क हादसों में कई परिवारों के चिराग बुझ गए।
यह भी पढ़ें: Rekha Gupta के CM बनते दिल्ली में ‘आतिशी’ पारी खत्म, Ex CM को अब क्या – क्या मिलेगा?
जौनपुर के बदलापुर में भीषण सड़क हादसा
---विज्ञापन---कुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस हादसे का हुई शिकार, बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत, 40 श्रद्धालुओं घायल। #Jaunpur #Accident #KumbhMela2025 #UttarPradesh pic.twitter.com/4RJhdKbP2W
— Shivang Timori (@shivangtimori) February 20, 2025
हादसे के बाद का दर्दनाक वीडियो आया सामने
इस हादसे के बाद का दर्दनाक वीडियो सामने आया है। ट्रक से टकराई टाटा सूमो की हालत इतनी बुरी हो गई है कि आप अंदाजा लगा सकते हैं हादसा कितना भीषण था। गाड़ी के अगले हिस्से के चिथड़े उड़ गए हैं। पूरा हिस्सा अंदर की ओर घुस गया है जिससे साफ जाहिर है कि चालक और आगे बैठे पैसेंजर का तो हाल कैसा हुआ होगा।
पुलिस ने मौके पर पहुंच लिया जायजा
जैसे ही हादसा हुआ तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और उसने हालात का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं दूसरे हादसे में बस के भी चिथड़े उड़े दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: Delhi BJP के वो 6 चेहरे कौन? जो CM रेखा गुप्ता के साथ लेंगे शपथ, LG को लिखी चिट्ठी में जिक्र