---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

होली-जुमा गुलाल, 5 दिन में इन 7 बयानों पर बवाल, जानें किस दिग्गज ने क्या कहा?

होली और रमजान के महीने की जुमे की नमाज एक दिन क्या पड़ी, हिंदू-मुस्लिम विवाद छिड़ गया। दिग्गजों के बोल बिगड़ गए और फिर ऐसे-ऐसे बयान सामने आए कि उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक बवाल मच गया। बयान देने वालों की निंदा हुई, माफी मांगी गई। इन बिगड़े शब्दों ने त्योहार में ऐसी खटास घोली कि त्योहार का चाव ही उतर गया।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 13, 2025 08:46
Hindu Muslim Controversy
Hindu Muslim Controversy

Holi News: नेता गिरा रे…नफरत के बाजार में….जी हां ये कहना पड़ रहा है क्योंकि यूं तो देश होली की तैयार कर रहा है…जब मतभेद मनभेद, सारे गिले शिकवे भुलाकर लोग साथ मिलकर होली मनाते हैं…देश में सौहार्द की अनूठी मिसाल होली पर ही देखने को मिलती है…लेकिन राजनीति की क्रूरता देखिए, रंग में भंग डालने का काम नेता जमकर कर रहे हैं….महाराष्ट्र, यूपी, बिहार से लेकर बंगाल तक…होली पर नफरती बयानों की बाढ़ आ गई है..

बेतुके बयान देकर सुर्खियों में आने का सबसे आसान माध्यम बन गया देश की भाईचारे , सौहार्द पर चोट करना…बिहार में बीजेपी के विधायक ने मुस्लिमों को होली पर घरों से ना निकलने की हिदायत दी तो बिहार से ही दरभंगा की मेयर ने डेढ़ घंटे होली रोकर मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की मांग कर डाली..जिस पर बवाल मच गया..हमले होते देख तुरंत अंजुम आरा ने माफी मांगी..लेकिन मामला शांत नहीं हुआ…देखिए कैसे यूपी से लेकर बिहार और बिहार से लेकर बंगाल तक होली पर दंगल छिड़ा है।

---विज्ञापन---

– शुरुआत मुगल सम्राट औरंगजेब पर बयानबाजी से शुरू हुई थी, जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया, फिर संभल के CO अनुज चौधरी का बयान आया। उन्होंने बयान दिया कि रंगों से परहेज करने वाले मुस्लिम होली अपने घर पर ही रहें। होली पर उत्तर प्रदेश में छिड़ा हिंदू-मुसलमान का विवाद बिहार तक पहुंच गया। बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी इसी तरह का बयान दिया।

– हरिभूषण ठाकुर के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कह दिया कि एक मुस्लिम को बचाने 5-5 हिंदू आएंगे। नफरती बयान तो उत्तर प्रदेश से भाजपा की विधायक केतकी सिंह ने भी दिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की बात कही। बिहार में दरभंगा की मेयर ने जुमे की नमाज के लिए होली रोकने की बात कह डाली। बंगाल भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी बोले कि प्रदेश में सरकार बनने पर मुस्लिम विधायकों को उठाकर बाहर फेंक देंगे।

---विज्ञापन---

– होली पर और रमजान में छिड़े हिंदू मुस्लिम विवाद के बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया कि बिहार में माता सीता का मंदिर बनाएंगे। उत्तर प्रदेश में मस्जिद पर तिरपाल डाले गए, ताकि मस्जिद पर गुलाल न लगे।

अंजुम आरा के बयान की निंदा हुई तो मांग ली माफी

नफरती बयानों की इस कड़ी में सबसे ताजा नाम दरभंगा की मेयर अंजुम आरा और बंगाल भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी का जुड़ा है, जिनके उकसाऊ बयान सामने आए है। पहले बात अंजुम आरा की करते हैं, जिन्होंने बुधवार सुबह होली को लेकर बयान दिया। होली पर हिंदू-मुसलमान का जो विवाद उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ था, उसे बिहार में बढ़ाया भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने, लेकिन दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने इसे बढ़ाने का काम किया। इससे उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर दिल्ली तक बवाल मच गया।

किसी ने अंजुम आरा को बांग्लेदशी कह दिया तो किसी ने कहा कि अंजुम आरा आतंकी प्रवृति की हैं। भापजा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा गजवा हिंद, आतंकी मानसिकता की महिला हैं। होली होगा, हर जगह होली होगा, जिन्हें दिक्कत परहेज करें। भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि बयान निंदनीय है, ऐसे बयान देकर सनातनियों का अपमान बंद हो। जुमे की नमाज के लिए होली रोकने की बात करके अंजुम आरा बुरी तरह घिर गईं। पक्ष-विपक्ष ने अंजुम आरा के बयान की निंदा की तो बयान के कुछ ही घंटों बाद माफी मांग ली, ताकि विवाद खत्म हो जाए।

14 फरवरी को छावा की रिलीज से शुरू हुआ था विवाद

इतनी आसानी से शुरू हुआ विवाद खत्म होता दिखाई नहीं देता, लेकिन बीते कुछ दिनों से देश में जैसे हिंदू-मुसलमान को लेकर नफरती बयानों की होड़ लगी हुई है। इसकी शुरूआत औरंगजेब से हुई थी। 14 फरवरी 2025 को फिल्म छावा रिलीज हुई थी, इस फिल्म में औरंगेजब को एक क्रूर शासक के तौर पर दिखाया गया था, जिसे हिंदुओं पर अनगिनत अत्याचार करते हुए दिखाया गया है। संभाजी महाराज को प्रताड़ित करके उनकी हत्या करने का जुर्म करते दिखाया है। वैसे तो यह सब इतिहास से प्रेरित फिल्म का हिस्सा रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी के एक विधायक का बयान औरंगजेब को विवाद में खींच लाया।

फिल्म में दिखाए गए औरंगजेब के किरदार से अलग समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी ने औरंगजेब को एक अच्छा शासक बताया, जिससे औरंगेजब पर देश में सियासत शुरू हो गई। एक दूसरे पर जुबानी हमलों की शुरूआत हुई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी बोल कि औरंगजेब अच्छा शासक था। एक बार औरंगजेब का किरदार जिंदा हुआ तो फिर विवाद बढ़ता ही चला गया। औरंगेजब पर अबू आजमी के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि औरंगजेब को आदर्श मानने वाले को उत्तर प्रदेश भेजो, इलाज कर देंगे। औरंगजेब विवाद से शुरू हुआ नफरती बयानों का सिलसिला अबतक नहीं थमा है। इसमें राजनेता ही नहीं, बल्कि पुलिस अफसर तक कूद पड़े हैं। बीते 5 दिनों से नफरती बयानों का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ है, जो आपके भाईचारे में खटास पैदा करने वाला है। रंगों के त्योहार होली पर नफरत के हुड़दंग का बढ़ावा देता दिखाई दे रहा है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 13, 2025 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें