---विज्ञापन---

महंगा पड़ा Show Off! पुलिस ने काटा हेलीकॉप्टर वाली गाड़ी का चालान

Helicopter Vehicle Police Issued Rs 18,000 Challan: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक शख्स को अपनी हेलीकॉप्टर वाली गाड़ी का शो ऑफ करना महंगा पड़ गया। दरअसल, पुलिस ने इस गाड़ी का 18 हजार रुपये का चालान काट दिया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jun 23, 2024 19:46
Share :
Helicopter Vehicle Police Issued Rs 18,000 Challan

Helicopter Vehicle Police Issued Rs 18000 Challan: कहते हैं कि भारत जुगाड़ के मामले में दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी आगे है। यहां कभी कोई शख्स खाट के नीचे पहिया लगाकर उसे गाड़ी बना देता है, कभी कोई शख्स गाड़ी को हेलिकॉप्टर बना देता है। ऐसे लोगों की कला का प्रदर्शन शानदार तो लगता है, लेकिन उन्हें कई बार इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से सामने आया है। यहां एक शख्स की हेलिकॉप्टर वाली गाड़ी का पुलिस ने चालान काट दिया।

हेलीकॉप्टर वाली गाड़ी का कटा 18 हजार रुपये का चालान

यह मामला देवरिया जिले के मुख्यालय के सुभाष चौक का है। एरिया के TCI ने बताया कि उन्होंने सुभाष चौक पर हेलीकॉप्टर वाली एक गाड़ी का 18 हजार रुपये का चालान काटा है। TCI ने बताया कि मारुति वैन को मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर का रूप देने वाले शख्स ने सुभाष चौक पर अपनी इस गाड़ी को खड़ा कर दिया। इसके बाद वहां इस अनोखी गाड़ी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग चौक के रोड पर खड़ी इस गाड़ी के साथ फोटो खिचवाने लगे। देखते ही देखते पूरे रोड पर इसकी वजह भीषण जाम लग गया और लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी।

यह भी पढ़ें: बागी विधायकों के खिलाफ कांग्रेस का एक्शन प्लान तैयार, सभी सबूतों के साथ होगा वार

ट्रैफिक पुलिस ने क्यों काटा चालान 

जाम की सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैफिक पुलिस के TCI पहुंचे, वो भी यहां का नजारा देख वह दंग रह गए। इसके बाद तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक पुलिस विभाग ने इस हेलीकॉप्टर गाड़ी का 18 हजार रुपये का चालान काट दिया। विभाग का कहना है कि गाड़ी को इस तरह मॉडिफाई नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा जब मौके पर गाड़ी के ड्राइवर से इसके कागज मांगे गए तो उसने वो भी नहीं दिखाया। इसलिए विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jun 23, 2024 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें