Heavy Rains in UP, School Closed: उत्तर प्रदेश के एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। लखनऊ प्रशासन ने आज यानी 11 सितंबर को सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस फैसले को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है।
प्रशासन ने कहा, आदेश का पालन हो
आदेश के मुताबिक, ‘मौसम विभाग की ओर से जारी आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी और पिछले कई घंटों से लखनऊ के खराब मौसम के मद्देनजर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्डों के कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों के लिए आज दिनांक 11 सितंबर 2023 (सोमवार) को अवकाश घोषित है। कहा गया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ेंः यूपी, एमपी, बिहार समेत 12 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग की चेतावनी
Uttar Pradesh | In view of the heavy rain and IMD alert, all schools up to class 12 in Lucknow to remain closed on 11th September: DM Lucknow pic.twitter.com/RKaIJzTURk
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2023
12 घंटे में बेहिसाब बारिश
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल की सबसे बड़ी मानसूनी बारिश देखी गई। यहां 12 घंटे में 90 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। मूसलाधार बारिश रविवार शाम को शुरू हुई और सोमवार सुबह तक जारी रही, जिसके कारण सड़कों पर भारी जलजमाव की स्थिति है और पूरे शहर के प्रमुख स्थानों पर यातायात जाम है।
एक हफ्ते की गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यह बारिश 12 सितंबर तक जारी रहने की आशंका है। हालांकि पिछले एक सप्ताह से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से इस बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है। उधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में शनिवार रात, रविवार और सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा।
इन जिलों में भारी बारिश का है अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवाती स्थितियों के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज अलग-अलग स्तर की वर्षा होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि इटावा, औरैया, गोंडा, कन्नौज, अयोध्या और बस्ती में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट है। इसके अलावा यूपी के करीब 35 जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
#WATCH | Lucknow, UP: As the water level in Gomti River rises due to incessant rains, District Magistrate Surya Pratap Gangwar says, "For the water management in Gomti River we are doing inspection so that we can know how to drain out the water from city area…We have opened two… pic.twitter.com/9xE3kwBw6Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2023
उफान पर आई गोमती नदी
लगातार बारिश के कारण लखनऊ में गोमती नदी में जल स्तर भी काफी बढ़ गया है। इस पर जिला मजिस्ट्रेट सूर्य प्रताप गंगवार ने बताया कि गोमती नदी में जल प्रबंधन के लिए हम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि हमें पता चल सके कि शहरी क्षेत्र से पानी की निकासी कैसे की जाए। हमने बैराज के दो गेट खोल दिए हैं और दो गेट फिर से खोलने जा रहे हैं। ताकि शहर से पानी की निकासी हो सके। कुछ निचले इलाके हैं। नगर परिषद की हमारी टीम काम कर रही है।