Weather Update Today : आज 11 सितंबर 2023 है और अभी भी देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जाते-जाते मानसून एक बार फिर से कई इलाकों में सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों से देश के अधिकाश हिस्सों में छिटपुट से भार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवर्ती मौसम तंत्र की सक्रिय होने के कारण मौसम में ये परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण कई राज्यों में मौसम का फिजा बदल गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इसकी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई जगहों पर में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इससे पहले रविवार को भी देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और तेजी बारिश हुई।
Daily Weather Briefing (Hindi) 10.09.2023#imd #india #Weather #rain #G20India2023 #BharatMandapam #weatherreport #delhi #Rajasthan #MadhyaPradesh #UttarPradesh
YouTube : https://t.co/3MEbGIThvD
Facebook : https://t.co/ADWCC9lxdX@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/brwyru7zrE---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 10, 2023
आज भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 12 से ज्यादा राज्यों में तेज बारिश का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत पश्चिम से लेकर पूरब और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक आज कई जगहों पर आज भी बारिश की संभावना है। इस दौरान कई जगहों पर तेज हवा के साथ-साथ आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका है।
इस बीच पहाड़ों पर एकबार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। पिछले दिन रविरा को उत्तराखंड के चमोली में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बारिश और बर्फबारी के कारण बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी में एकबार फिर से ठंड का दौर शुरू हो गया है। केदारनाथ की पहाड़ियों के साथ-साथ बदरीनाथ धाम के नीलकंठ, नर नारायण पर्वत समेत कई अन्य चोटियों पर भी बर्फबारी की खबर है।
Weather Update Today निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज सोमवार 11 सितंबर को देश के कई हिस्सों में हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम तो कहीं-कहीं तेज बारिश के आसार हैं।
- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
- इसके साथ ही बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
- इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, रायलसीमा और पूर्वी गुजरात के कई जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें