Heavy rain in Uttar Pradesh-Uttarakhand: देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश थम चुकी है। हालांकि कई राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है। शनिवार रात से शुरू हुई बारिश उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड (Heavy rain in Uttar Pradesh-Uttarakhand) में भी भारी बारिश हुई है। इतना ही नहीं, उत्तराखंड में भूस्खलन और ऊंचाई वाले पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से इन घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। तापमान में भी कमी आई है।
यूपी में पानी-पानी
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार सुबह से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। बारिश भी ऐसी हुई कि पूरा शहर में हाहाकार हो गया। सड़कों पर पानी ही पानी जमा हो गया। वाहन जहां थे, वहीं खड़े हो गए। कई इलाके तो ऐसे थे जहां घरों और दुकानों में भी पानी भर गया। मुरादाबाद का रेलवे ट्रैक भी पानी से लबालब हो गया। पानी में डूबी पटरियों से ही ट्रेनें गुजरीं।
पहाड़ों से गिरे पत्थर, हाईवे बंद
उधर, उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग की ओर से पूर्व में ही चेतावनी जारी की गई थी। बताया गया है कि यहां शनिवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर अभी भी जारी है। इस दौरान यहां कई प्रमुख मार्गों पर भूस्खलन की भी घटनाएं सामने आई हैं। इसके कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद है।
#WATCH | Uttarakhand | The road near Pagal Nala on Badrinath National Highway was blocked due to debris: Chamoli Police
---विज्ञापन---(Source: Chamoli Police Uttarakhand) pic.twitter.com/p2WPMk9pmK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 10, 2023
बद्रीनाथ में हुई पहली बर्फबारी
टीमें लगातार मार्ग की बहाली के लिए काम कर रही हैं। उधर पारा गिरने से बद्रीनाथ के पहाड़ी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी भी देखने को मिली है। हालांकि बद्रीनाथ पर अभी भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है।