---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में होली पर जमकर टूटे ट्रैफिक नियम, पुलिस ने इनकी हिरोगिरी पर कसी लगाम

Uttar Pradesh Noida News : नोएडा में होली के दिन ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर मुस्तैद दिखी। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन भी लिया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने1225 वाहनों का मैनुअल चालान और 1186 वाहनों का आईएसटीएमएस कैमरों से चालान किया। इस बीच डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव भी सड़कों पर दिखे और ट्रैफिक का जायजा लेते रहे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 15, 2025 17:04
Noida Traffic Police
Noida Traffic Police

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : होली के दिन नोएडा में ट्रैफिक नियमों का जमकर उल्लघंन किया गया। लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते दिखे। इसके अलावा बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते दिखे। इस दौरान नोएडा की सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान में कुल 2411 ई-चालान किए । डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव के मुताबिक, होली के दिन भी लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया है।

बिना हेलमेट के सबसे ज्यादा चालान

---विज्ञापन---

डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने होली के दिन जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया। इसमें 1225 वाहनों का मैनुअल चालान और 1186 वाहनों का आईएसटीएमएस कैमरों से चालान किया गया। साथ ही 11 वाहन सीज किए गए। अभियान में सबसे ज्यादा कार्रवाई बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ की गई। डीसीपी के मुताबिक, ऐसे 1356 चालान किए गए।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती

---विज्ञापन---

डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव का कहना है कि इसके अलावा तीन सवारी बैठाने पर 216, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 189 और शराब पीकर वाहन चलाने पर 17 चालान किए गए। उनका कहना है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती की गई है। उनके परिवार को मौके पर बुलाकर सौंपा गया। जबकि उनके वाहनों का चालान किया गया है।

नियमों का उल्लघंन करने वालों पर एक्शन जारी

डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव का कहना है कि भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अगर इसके बाद भी कोई ट्रैफिक नियमों का उल्ल्घंन करता पाया जाता है तो उस पर एक्शन लिया जा रहा है।

ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को किया जागरूक

शनिवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने शहर के विभिन्न चौराहों पर खड़े होने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया। उन्होंने चालकों से तय रूट पर वाहन चलाने का निर्देश दिया। साथ ही चौराहों से कुछ दूरी पर सवारी बैठाने का निर्देश दिया। इस पर डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव का कहना है कि शहर को जाम मुक्त बनाने की कोशिश जारी है। इसी क्रम में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया जा रहा है।

 


HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 15, 2025 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें