Heatstroke in UP: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 72 घंटे में 54 मौतों के मामले की जांच शुरू कर हो गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आदेश पर लखनऊ से भेजी गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही साथ अस्पताल में व्यवस्थाओं को परखा।
लखनऊ से बलिया पहुंचे स्वास्थ्य विभाग निदेशक डॉ. के एन तिवारी ने बताया कि हमने जिला अस्पताल की स्थिति का निरीक्षण किया गया है। गर्मी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है।
मरीजों के लिए जा रहे हैं नमूने
मरीजों के लिए वार्डों में पांच कूलर लगाए गए हैं और उन्हें गर्मी से राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि एक गांव में सिर्फ एक की मौत की सूचना है और वह भी टीबी का मरीज था। हम यह पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं कि क्या इन मौतों के पीछे कोई और कारण है। डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि मरीजों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
Deoria, UP | In June, a total of four people died due to suspected heatstroke. These four people died before a confirmatory diagnosis could be conducted: HK Mishra, Chief Medical Superintendent, Maharshi Devraha Baba Medical College pic.twitter.com/umohkgjDP4
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 19, 2023
उधर दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई है। यहां जून में चार लोगों की मौत हुई थी। महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एचके मिश्रा ने बताया कि हालांकि पुष्टि होने से पहले ही इन चारों की मौत हो गई। आशंका है कि मामला हीटस्ट्रोक का हो सकता है।
UP | We inspected the situation of the district hospital yesterday. Patients are facing problems due to heat. The arrangements at the hospital have been improved. Five air coolers have been installed in the wards for the patients and they are getting relief from the heat. Only… pic.twitter.com/Rduddsve1b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 19, 2023
लखनऊ से भेजे गए थे ये अधिकारी
बता दें कि बलिया मामले की जानकारी होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में संचारी रोग के निदेशक डॉ. एके सिंह और निदेशक डॉ. केएन तिवारी को बलिया भेजा था। साथ ही साथ बलिया के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी मरीजों की खास निगरानी के निर्देश दिए थे। ब्रजेश पाठक की ओर से कहा गया है कि सभी अस्पतालों में गर्मी से बचाव के इंतजाम किए जाएं।
बलिया जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एसके यादव ने बताया था कि 15 जून को 154 लोग भर्ती हुए थे। इस दिन अलग-अलग कारणों से 23 लोगों की मृत्यु हुई थी। 16 तारीख को 137 मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें 20 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 17 जून को 11 लोगों की मृत्यु हुई है। अधीक्षक ने बताया कि सभी लोगों की मृत्यु के कारण अलग-अलग हैं। आशंका है कि इसमें लू लगने से बीमार मरीज भी हैं।