Hathras Stampede Bhole Baba Secrets: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग समारोह में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सत्संग के आयोजकों और सत्संग करने वाले भोले बाबा की तलाश में जुटी है। भगदड़ मचते ही भोले बाबा और उसक परिवार अंडरग्राउंड हो गया। आयोजक भी फरार बताए जा रहे हैं। हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित कर दिया गया है। नारायण साकार विश्व हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ भगदड़ कांड के मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने FIR में बाबा को नामजद नहीं किया है।
दावा किया जा रहा है कि भगदड़ मची, क्योंकि भीड़ बाबा के पैर छूने के लिए धक्का मुक्की कर रही थी, लेकिन बाबा के वकील ने इन दावों का खंडन किया है और आरोप लगाया है कि भगदड़ आपराधिक तत्वों द्वारा रची गई साजिश के कारण मची। इस बीच भोले बाबा की जिंदगी, उनके बाबा बनने की कहानी, उनके आश्रमों, सत्संगों का ‘सच’ सामने आया। भोले बाबा पर कई तरह के आरोप भी लगे हैं, आइए जानते हैं कैसे-कैसे?
#Hathrasstamped #BholeBabaSatsang #UttarPradeshNews pic.twitter.com/CBPgjBE7yS
---विज्ञापन---— Khushbu Goyal (@kgoyal466) July 4, 2024
पिंक आर्मी, महिला सेवादार, नाबालिग लड़कियां
हाथरस मामले में सबसे ज्यादा चर्चा भोले बाबा की पिंक आर्मी की हो रही है। भोले बाबा पर आरोप हैं कि उसने लड़कियों और महिलाओं की पूरी आर्मी बना रखी थी, जिसे पिंक आर्मी कहते हैं। इस आर्मी का वीडियो भी सामने आया है। बाबा के सेवादारों में ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां होती हैं। यह खुलासा खुद बाबा के रंजीत सिंह नामक पूर्व सेवादार ने किया। उसने बताया कि बाबा के आश्रम में नाबालिग लड़कियां रहती हैं, जिन्हें बाबा अपनी शिष्याएं बताता है और अपने सभी काम वह उन लड़कियों से ही करता है। बाबा के पास वर्दी वाली आर्मी भी है, जो उसके एक इशारे पर कुछ भी कर सकती है। किसी को मार सकती है और अपनी जान भी दे सकती है।
This old video is of a satsang of Narayan Sakar Hari alias Bhole Baba in Rajasthan. Baba has a huge fan following. Look how crazy the devotees are… Today, more than 100 people have died due to the stampede at Hathras satsang of this same Baba.🤔🙄🥺 pic.twitter.com/5TLBgLrHWp
— DR. SHYAM KUMAR (@Dr77015562) July 2, 2024
अंधविश्वास फैलाने के आरोप
भोले बाबा पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप भी लगे हैं। रंजीत सिंह बताता है कि बाबा अंधविश्वास फैलाता है। उसके पास कोई शक्ति नहीं है। वह आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोगों की आंखों में धूल झोंकता है। वह खुद को भगवान विष्णु का अवतार बताता है, जबकि उसकी उंगली पर जो सुदर्शन चक्र लोगों को दिखाया जाता है, वह लेजर लाइट से बनता है। वह कहता है कि उसके पास ऐसी चमत्कारी शक्तियां हैं, जो मरे हुए लोगों को जिंदा कर सकती हैं। नलके का पानी पिलाकर कहता है कि कैंसर ठीक हो जाएगा, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। बाबा ढोंग करता है, अंधविश्वास फैलाकर लोगों को भक्त बनाना चाहत है, जो उसे करोड़ों रुपये की गाड़ियां, जमीनें, गहने, कैश तक दान कर जाते हैं।
After taking job from the reservation, Suraj Jatav Aka Bhole Baba was accused in a Rape case. After too many complaints, He was terminated from the post of head constable. He calls himself the incarnation of Bhagwan Shri Hari not as a Hindu but as Manwtawadi. The background… pic.twitter.com/hqRyfxJqYS
— Shubham Sharma (@Shubham_fd) July 3, 2024
शराब, नशे और लड़कियों का शौकीन
बाबा पर आरोप हैं कि वह सिगरेट और शराब पीने का शौकीन है। लड़कियों को आस-पास रखने का आदी है। उसके महल जैसे आश्रम में पब, नाइट बार और स्पा सेंटर भी है।
झूठ फैलाने वाले एजेंटों की फौज
भोले बाबा पर आरोप हैं कि उसने झूठ फैलाने वाले एजेंटों की फौज बना रखी है, जो उसके इशारे पर कोई भी झूठ भक्तों से बोल देते हैं। जैसा बाबा बोलेगा, एजेंट वैसा ही भक्तों को करके दिखा देंगे।
Hathras Stampede
This is Baba’s ashram in Mainpuri, Uttar Pradesh.
Self-styled godman ‘Bhole Baba’ aka Narayan Saakar Hari is
‘Bhole Baba’, whose original name is Suraj Pal.He has been missing ever since a stampede at his satsang in Hathras killed 121 people.… pic.twitter.com/ANM33uWXSC
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 3, 2024
आश्रम में 5 स्टार होटल की सुविधाएं
आरोप हैं कि भोले बाबा जिस आश्रम में रहता है, वह व्हाइट हाउस की तरह बना है। उसमें 5 स्टार होटल जैसी सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बना आश्रम करीब 13 एकड़ में फैला है, जिसकी कीमत 4 करोड़ है। किसी ने यह जमीन बाबा को तोहफे में दी थी। बाबा हमेशा सूट-बूट और काला चश्मा पहन भक्तों के सामने आता है। आश्रम के हर कमरे में एसी लगे हैं। उसने अपने आश्रम फ्रेंचाइजी पर दिए हैं, जिनसे उसे करोड़ों की आमदनी होती है।