मोहम्मद शाहिद/हापुड़
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सड़क पर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे सड़क पर कोई जंग छिड़ गई हो। मामूली से विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि स्थिति हिंसक हो गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई।
क्यों हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार, यह घटना हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र स्थित सिरोधन गांव की है, जहां कोल्ड ड्रिंक के पैसों को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव में रहने वाले नितिन और रिहान के बीच बहस हो गई, जो धीरे-धीरे दोनों पक्षों के लोगों के बीच झगड़े में बदल गई।
जंग का मैदान बनी सड़क
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान कांच की बोतलों से भी हमला किया गया। यह पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐसा लग रहा है कि सड़क जंग का मैदान बन गई है।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सड़क पर अफरातफरी मच गई थी और लोग एक-दूसरे पर लगातार पथराव कर रहे थे। इस घटना में सड़क पर चलने वाले आम लोगों को भी नुकसान पहुंच सकता था। आम लोगों की परवाह किए बगैर जिस तरह दोनों पक्ष की तरह से हमले किए गए, स्थानीय लोग हैरत में हैं और चिंता जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पत्रकारों के किस सवाल पर भड़की अलीगढ़ की सास? बोली-भागो…नहीं तो तोड़ दूंगी मोबाइल
फिलहाल कपूरपुर थाना पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है और संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।