उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने ही देवर के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। महिला के तीन छोटे बच्चे हैं, जिन्हें वह अपने पति के साथ पीछे छोड़ गई। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली, पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बच्चे लगातार रो रहे हैं और अपनी मां की वापसी की गुहार लगा रहे हैं, जबकि पति पुलिस से मदद की अपील कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय लक्ष्मी तीन बच्चों की मां है। वह अपने देवर दीपू के साथ घर छोड़कर चली गई। घटना के सामने आने के बाद बच्चों की हालत बेहद खराब है। लक्ष्मी के पति ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर पत्नी और देवर की तलाश की मांग की है।
18 दिन से फरार है महिला
पति का कहना है, “मेरी पत्नी अपने चाचा के लड़के के साथ चली गई है। 18 दिन हो चुके हैं। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अपनी मां के बिना परेशान हैं। हम बस चाहते हैं कि वह वापस आ जाए।” वहीं एक वीडियो बच्चों का भी सामने आया है, जिसमें वे हाथ जोड़कर अपनी मां से वापस आ जाने की अपील कर रहे हैं।
वहीं, आरोपी युवक के पिता ने बताया, “मेरा बेटा भतीजे की बहू को लेकर फरार हो गया है। हमने बहुत कोशिश की, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।” फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में किसी स्पष्ट कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : अरे ये क्या? दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट कर दिया नीला ड्रम! स्टेज पर जमकर लगे ठहाके
महिला सिपाही प्रेमी संग फरार, एसपी ने किया सस्पेंड
हापुड़ से ही एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तैनात महिला सिपाही निर्मला ने एक शादीशुदा युवक से विवाह कर लिया। विवाह के केवल 15 दिन बाद ही वह युवक अपनी प्रेमिका (महिला सिपाही) के साथ फरार हो गया। बताया जा रहा है कि अनुशासनहीनता के चलते एसपी ज्ञानंजय सिंह ने महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है। वहीं, युवक की पहली पत्नी ने हापुड़ देहात थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।