UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी में वर्दी पहनकर आया था। आरोपी हापुड़ कोतवाली देहात के एलएन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र के पास से दबोचा गया है। उसने पुलिस को ये कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि वह इलेक्शन ड्यूटी पर है। उसे मतदान केंद्र की चेकिंग करनी है। लेकिन पुलिस को संदेह हुआ। जब उसकी जांच की गई, तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया।
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) April 26, 2024
आरोपी की पहचान हापुड़ के मोहल्ला ज्ञान लोक निवासी अंकित गर्ग के तौर पर हुई है। वह लाल बत्ती लगी गाड़ी में नकली अधिकारी बनकर घूम रहा था। जांच के बाद पता लगा कि वह सीबीआई अधिकारी नहीं है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि उसने पहले कोई लूट की वारदात आदि तो नहीं की।
fake cbi officer arrest pic.twitter.com/S3g7ptlxHp
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) April 26, 2024
मध्य प्रदेश में भी दबोचा गया था फर्जी अधिकारी
इससे पहले मध्य प्रदेश के मंडला जिले की बम्हनी पुलिस ने भी एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को दबोचा था। आरोपी लोगों के साथ ठगी की वारदात करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, आईडी कार्ड और 25 हजार रुपये कैश जब्त किया था। आरोपी का नाम वीरेंद्र कुशराम था। पुलिस ने बताया था कि वह कई लोगों से ठगी कर चुका था।
इससे पहले हापुड़ में पुलिस एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया था। 10वीं फेल ये आरोपी लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने ठगता था। कई लोगों को शिकार बना भी चुका था। आरोपी से फर्जी आईकार्ड, आईफोन और कैश बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ बाबूगढ़ के रहने वाले अनिल ने कंप्लेन की थी। उसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगवाने के बहाने डेढ़ लाख ठगे गए थे। आरोपी प्रियांश उससे सत्संग में मिला था।