---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Hamirpur News: चित्रकूट से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली की ट्रक से हुई टक्कर, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। क्या है पूरा मामला, पढ़ें रवींद्र निगम की रिपोर्ट।

Author Published By : Deepti Sharma Updated: May 26, 2025 15:51
Hamirpur Accident News
Hamirpur Accident News

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल होने के कारण कानपुर रेफर किए गए हैं। वहीं बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। ट्रैक्टर चित्रकूट से मुंडन कार्यक्रम कर यात्रियों को भरकर ला रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ है।

कब हुआ हादसा? 

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नारायच गांव के पास चित्रकूट से मुंडन कार्यक्रम कर श्रद्धालु अपने घर वापस ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर आ रहे थे। तभी गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें कई यात्रियों की मौत हो गई है।

---विज्ञापन---

कई घायलों को कानपुर रेफर किया

हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से एक दर्जन की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हो गई है। थाना मौदहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरूरी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- सेना के जवानों के ट्रांसफर की आड़ में गांजे की तस्करी का पर्दाफाश, मऊ में 20 क्विंटल गांजा बरामद

First published on: May 26, 2025 02:30 PM

संबंधित खबरें