Hamirpur case: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद से तो मानो ऐसे मामलों की बाढ़ सी आ गई है। जैसे औरैया में शादी के 15 दिन में ही मुंह दिखाई के पैसों से पति की सुपारी दे दी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने शराबी पति को चाकू से गोदकर मार डाला।ये मामला हमीरपुर से सामने आया है जहां नशेबाज पति की मारपीट से तंग आकर महिला ने उसकी हत्या कर दी। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
क्या है पूरा मामला?
हमीरपुर के निवासी अरविंद को उसकी पत्नी ने चाकू से वार कर मार डाला। उसने अपने पति की गर्दन पर कई वार किए, ये घटना बीते दिन यानी सोमवार की है। महिला ने पहले पति का कत्ल किया और फिर अपने बेटे को फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है और डॉक्टर को लेकर घर आ जाए। जब बेटा घर पहुंचा तो वो वहां का नजारा देख हैरान हो गया। उसके साथ डॉक्टर भी था जिसने व्यक्ति को मृत घोषित किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: जेल में मुस्कान ‘राम’ के सामने राे-रोकर बेहाल, साहिल से भी बना ली दूरियां
क्यों मारा पति को
मुस्करा कस्बे के मोतीनगर में अरविंद जिसकी मौत हो गई है, शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी से हाथापाई करने लगा। गुस्से में आकर अनीता ने सब्जी काटने वाले बड़े चाकू से अरविंद पर ताबड़तोड़ पांच वार कर दिए। चाकू से उसका गला काट दिया। शरीर पर कंधे, पेट व आसपास चार घाव मिले हैं।
महिला ने बेटे को खुद बताया
अनीता पूरी खून ले सन गई और उसने इस घटना की जानकारी अपने बेटे को दी। हालांकि उसने ये नहीं बताया था कि हुआ क्या है बस बेटे को डॉक्टर लाने के लिए कहा। जब बेटे ने पिता के शव को देखा तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि FIR घरेलू हिंसा के तौर पर की गई है। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट व डाग स्क्वाड ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
यह भी पढ़ें: मुस्कान साहिल की जिंदगी में 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव! जेल में अब ये काम करते आएंगे नजर