Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दनकौर में रहने वाले युवक की मृत मां के खाते में 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ की रकम अचानक आ गई। उसके बाद उसका बैंक खाता फ्रीज हो गया है। दनकौर के रहने वाले दीपक उर्फ दीपू की मां गायत्री देवी का कोटक महिंद्रा बैंक में खाता है। गायत्री की दो महीने पहले मौत हो चुकी है। खाते को उसका बेटा आपरेट कर रहा था। खाते में बीती रात 1 अरब से ज्यादा रकम आ ई। वह ग्रुप पर मैसेज डालकर सबसे जीरो गिनने के लिए कह रहा था। मामले की सूचना बैंक की तरफ से आयकर विभाग को दी गई है।
मोबाइल किया बंद
खाते में अचानक से इतनी बड़ी रकम आने के बाद उसके पास इतने लोगों का फोन आ रहा है कि उसने अपना मोबाइल बंद लिया है। युवक के पास रात के समय जब मैसेज आया तो वह सोमवार सुबह सीधे बैंक पहुंचा। उसने बैंक कर्मचारी से पूछा कि इतनी ज्यादा रकम कैसे आ गई। कर्मचारी ने जांच की तो पता चला कि उसका खाता फ्रीज है।
19 साल का है युवक
जिस युवक की मृत मां के खाते में रकम आई है उस युवक की उम्र महज 19 साल है। ऐसे में खाते में इतनी बड़ी रकम कहां से आई, इसकी जांच अभी की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल यह मामला दनकौर व उसके आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: Noida News: कार में मिले 2 लोगों के शव, हालत देखकर पुलिस के उड़े होश