---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक छह सितंबर को, किसानों की लीजबैक और शिफ्टिंग पर आ सकता है फैसला

Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण की 86वीं बोर्ड बैठक आगामी छह सितंबर को होगी। यह बैठक नवनियुक्त सीईओ राकेश कुमार सिंह की पहली बोर्ड बैठक होगी। ऐसे में कई अहम फैसलों की उम्मीद की जा रही है। किसानों के कई मसले है जिन पर बोर्ड बैठक में चर्चा होगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 28, 2025 19:12

Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण की 86वीं बोर्ड बैठक आगामी छह सितंबर को होगी। यह बैठक नवनियुक्त सीईओ राकेश कुमार सिंह की पहली बोर्ड बैठक होगी। ऐसे में कई अहम फैसलों की उम्मीद की जा रही है। किसानों के कई मसले है जिन पर बोर्ड बैठक में चर्चा होगी। उम्मीद है कि किसानों को राहत मिलेगी। लंबे समय से लंबित मामलों को हरी झंडी मिल सकती है।

किसानों की लीजबैक और शिफ्टिंग का मामला
बैठक में सबसे अहम मुद्दा किसानों की लीजबैक और शिफ्टिंग से जुड़ा है। पिछली बैठक में इन पर चर्चा तो हुई थी लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका था। इस बार इन प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। किसानों की लीजबैक का मामला लंबे समय से अटका हुआ है। किसानों को इस फैसले का इंतजार है।

---विज्ञापन---

मुआवजा दर होंगी तय
अलीगढ़ और मथुरा में जमीन खरीद को लेकर मुआवजा दर तय करने का प्रस्ताव भी बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। साथ ही नई भूखंड योजना से जुड़े मसले भी बैठक में रखे जा सकते है। उम्मीद है कि अलीगढ़ व मथुरा में जमीन खरीद को लेकर मुआवजा दर बोर्ड बैठक में तय हो जाएगी।

अहम निर्णय होने की संभावना
सूत्रों का कहना है कि बैठक में किसानों और निवेशकों दोनों से जुड़े अहम निर्णय लिए जाने की पूरी संभावना है। बोर्ड बैठक में एयरपोर्ट की प्रगति पर चर्चा होने की भी संभावना है। प्राधिकरण की तरफ से बोर्ड बैठक की तैयारी पूरी की जा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा की स्पोर्ट्स सिटी जंगल में हुई तब्दील, 9 हजार करोड़ के घोटाले में कई भागीदार

First published on: Aug 28, 2025 07:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.