Greater Noida Woman Slapped Child Video: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों का झगड़ा तब बड़े विवाद में बदल गया, जब महिला ने 6 साल के बच्चे को थप्पड़ मार दिया। महिला ने इतना जोर से थप्पड़ मारा कि उसके गाल पर निशान बन गया। दोनों बच्चों में लड़ाई इस वजह से हो रही थी क्योंकि दोनों में से एक की मां ने उसे बुला लिया था। इसके बाद महिला आपा खो बैठी और उसने बच्चे के गाल पर थप्पड़ मार दिया।
Shocking News😮
A minor quarrel between kids escalates into chaos.
One of the kid’s mother allegedly #slaps a 6-year-old so hard it leaves a bruise.---विज्ञापन---Incident happened in Greater Noida.#fight pic.twitter.com/2qE3wpwxKT
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) December 18, 2024
---विज्ञापन---
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें महिला कहते हुए दिख रही है कि जब भी वो मुझे अकेला दिखेगा, मैं उसे थप्पड़ मारूंगी। इस दौरान बच्चे की महिला इसका वीडियो बनाने लगी तो महिला ने बच्चे की मां को थप्पड़ मार दिया। जिससे उसका फोन भी नीचे गिर गया।
ये भी पढ़ेंः सपा सांसद के घर का बिजली बिल BPL परिवार से भी कम, चोरी के आरोपों पर क्या बोले बर्क
थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत गौर सिटी-2 में 02 बच्चों के बीच में विवाद हुआ, जिसको लेकर दोनों बच्चों के मां के मध्य विवाद हुआ, जिस पर वादी की तहरीर पर विपक्षी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
— DCP Central Noida (@DCPCentralNoida) December 17, 2024
मामले में 6 साल के बच्चे के पिता ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा यहां पर दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। जो बाद में दो मांओं के विवाद में बदल गया। मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जल्द एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः ‘संभल में नहीं मिला कोई मंदिर’, राम गोपाल वर्मा के बाद यूपी सपा अध्यक्ष के बयान पर क्यों हुआ विवाद?