---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बेसमेंट में महिला पर डॉग अटैक का वीडियो, ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में दहशत

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने हमला कर एक महिला को लहूलुहान कर दिया। महिला सोसाइटी की बेसमेंट में थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 26, 2025 21:22
Uttar Pradesh News

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में खौफनाक मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। आवारा कुत्तों ने एक महिला को हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला के साथ हुई घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। पहले भी कुत्तों के काटने के मामले सोसाइटी में सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:Rahul Gandhi ने शेयर की रायबरेली टूर की इनसाइड स्टोरी, यूटयूब पर देखें वीडियो

---विज्ञापन---

घटना बिसरख थाना इलाके में पड़ती ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी-2 के 12th एवेन्यू की है, जहां बेसमेंट में आवारा कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया। खून से लथपथ महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि डॉग्स के साथ ऐसा कोई अनुभव होगा। मैं खुद एक डॉग लवर रही हूं, घर में भी उन्होंने डॉग्स पाले हैं।

बेटे को स्टेशन लेने गई थी महिला

वे बेसमेंट में रूटीन आती-जाती हैं, उनको जरा सा भी आभास नहीं था कि कुत्ते उनके ऊपर हमला कर देंगे। वे जान बचाकर वहां से भागी, अब चल भी नहीं पा रही हैं। वे अपने बेटे को लेने स्टेशन गई थीं। बेटे को कहा कि आप ग्राउंड फ्लोर पर उतरो, वे गाड़ी पार्क करके आती हैं। उन्होंने गाड़ी बेसमेंट में पार्क की और लिफ्ट की ओर जा रही थीं। आधा रास्ता पार करने के बाद उनको पीछे किसी के आने का आभास हुआ। मुड़कर देखा तो चार डॉग्स अटैक की स्थिति में दिखे। डॉग्स कहां से आए, उनको नहीं पता?

यह भी पढ़ें:‘गोडसे पर गर्व…’, विवादित बयान देने वाली महिला प्रोफेसर बनीं NIT कालीकट की डीन, भड़की कांग्रेस ने की ये डिमांड

वे डॉग लवर हैं, सोच ही रही थीं कि इस दौरान उन्होंने हमला कर दिया। वे गिर गईं और कुत्तों को भगाने के लिए पर्स का सहारा लिया। एक कुत्ते को नाक पर पर्स लगा भी, लेकिन डॉग्स ने उनको कई जगह काट लिया। डॉक्टर की रिपोर्ट में थर्ड डिग्री बाइट की पुष्टि हुई है। उनको कई इंजेक्शन लगे हैं। वे चाहती हैं कि आवारा कुत्तों की समस्या से छुटकारा दिलवाया जाए। महिला के बेटे ने बताया कि मां जब उनके पास आईं तो बहुत डरी हुई थीं।

कॉसमॉस सोसाइटी के पार्क में मचाया आतंक

नोएडा के सेक्टर-134 स्थित कॉसमॉस सोसाइटी के पार्क में भी ऐसा मामला सामने आया है। वहां भी आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला, जब पार्क में खेल रहे मासूम बच्चे पर कुत्तों ने अटैक किया। बच्चे को बचाने आई मां पर भी अटैक किया। लोगों ने उन्हें कुत्तों के चंगुल से छुड़वाया। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि यह एक महीने में 8वीं घटना है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सोसाइटी के पार्क में लोग टहल रहे हैं। आवारा कुत्तों आते हैं और बच्चे पर अटैक कर देते हैं। बच्चे को बचाने आई मां पर भी अटैक किया।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 26, 2025 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें