---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम से मिलेगी राहत, 2 नए यू टर्न बनेंगे

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्रैफिक समस्या को लेकर प्राधिकरण ने नया फैसला लिया है। आने वाले दिनों में किसान चैक से एनएच-9 को जोड़ने वाले मार्ग पर दो नए यू-टर्न बनाए जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 14, 2025 13:28
Greater Noida West

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्रैफिक समस्या को लेकर प्राधिकरण ने नया फैसला लिया है। आने वाले दिनों में किसान चैक से एनएच-9 को जोड़ने वाले मार्ग पर दो नए यू-टर्न बनाए जाएंगे। इससे वाहनों को लंबी दूरी तय कर गोलचक्कर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी। हालांकि यह तो उस दौरान ही पता चलेगा कि यह 2 नए यू टर्न कितने कारगर साबित होंगे।

3 करोड़ आएगी लागत
यू-टर्न का निर्माण गौर Chowk से तिगरी चैक के बीच करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी में किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। निर्माण कार्य की शुरुआत अगले वर्ष तक प्रस्तावित है। इससे पहले तैयारी पूरी की जा रही है। यू टर्न बनने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

भारी संख्या में गुजरते है वाहन
गौर चैक से गाजियाबाद और गौर सिटी की ओर भारी संख्या में वाहन गुजरते है जिससे मुख्य मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि नए यू-टर्न बनने से वाहन चालकों को गलत दिशा में न जाकर आसानी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।

किसान Chowk अंडरपास भी निर्माणाधीन
बता दें कि वर्तमान में किसान Chowk पर अंडरपास का निर्माण कार्य भी जारी है जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एनएच-9 तक पहुंचना और भी सुगम हो जाएगा। यह परियोजना जाममुक्त सफर में अहम साबित होगा।

---विज्ञापन---

कंपनी चयन की प्रक्रिया जारी
यू-टर्न निर्माण के लिए जल्द ही निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा। एक बार एजेंसी तय हो जाने के बाद 9 माह के भीतर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: चमचमाएंगी यमुना सिटी की सड़के, लाखों आवंटियों को होगा फायदा

First published on: Aug 14, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें