Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर टेकजोन-4 स्थित सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल से रायन इंटरनेशनल स्कूल तक की सड़क शुक्रवार को दोपहर के समय भारी जाम की चपेट में आ गई। स्कूल छुट्टी के वक्त सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। स्कूल बसों से लेकर निजी वाहनों तक सभी फंसे रहे। इस दौरान बच्चे, अभिभावक और आम लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। इस वजह से स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई।
तीन किलोमीटर लंबा लगा जाम
निवासियों ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे से शुरू हुआ जाम लगभग तीन किलोमीटर तक फैला रहा। सर्वोत्तम स्कूल से रायन स्कूल तक की संकरी सड़क पर दोनों ओर वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया कि सड़क पूरी तरह जाम हो गई। सिंगल लेन होने के कारण न तो आगे निकलने का रास्ता था और न ही कोई वैकल्पिक मार्ग।
रोज होती है समस्या
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। रोजाना सुबह और दोपहर के समय स्कूल आने-जाने के दौरान जाम की यही स्थिति देखने को मिलती है। लोग अब इस समस्या से परेशान होकर सोशल मीडिया पर आवाज उठाने लगे है। लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इस रोड को बढ़ाने, फुटपाथ निर्माण और समुचित ट्रैफिक प्रबंधन की मांग की थी। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हर दिन बच्चों को स्कूल से लेने के लिए समय से पहले निकलना पड़ता है, फिर भी जाम में फंस जाते हैं।