Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित विक्ट्री 1 सेंट्रल सोसायटी के निवासियों को आने वाले दिनों में बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बिल्डर प्रबंधन ने लिफ्ट मेंटेनेंस के चलते एक नोटिस जारी कर सूचित किया है कि सोमवार से अगले चार दिनों तक हर रोज सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक लिफ्ट बंद रहेंगी। इस दौरान अधिकतर लोग ऑफिस, स्कूल या बाजार जाने के लिए बाहर निकलते हैं। ऐसे में लिफ्ट बंद रहने से ऊंची मंजिलों पर रहने वाले निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
एक टावर, एक लिफ्ट
सेसायटी के निवासी प्रशांत ने बताया कि परिसर में कई 19 मंजिला टावर हैं, जहां नियमानुसार हर टावर में दो लिफ्ट होना अनिवार्य है। यहां ऐसा नहीं है। एक ही लिफ्ट संचालित की जा रही है। ऐसे में अगर वही लिफ्ट मेंटेनेंस के नाम पर बंद कर दी जाती है तो ऊपर-नीचे आना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए खतरे की स्थिति
निवासियों का कहना है कि सोसायटी में कई बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चों वाले परिवार रहते हैं। लिफ्ट सेवा बंद रहने से उन्हें सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ेगा। 19 मंजिला इमारत में अत्यंत कष्टदायक और जोखिमभरा हो सकता है।
बिल्डर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
निवासियों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन लंबे समय से लिफ्ट संबंधी शिकायतों को नजरअंदाज करता आ रहा है। न तो वैकल्पिक लिफ्ट का प्रबंध किया गया है और न ही मरम्मत के समय के लिए कोई सर्वसम्मति बनाई गई।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यमुना सिटी के वीरान भूखंडों पर होगी बसावट, यीडा ने तैयार किया स्पेशल प्लाॅन