Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16सी स्थित रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी के निवासी पिछले कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि बिल्डर और प्रबंधन की लापरवाही के चलते फ्लैट मालिकों को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
लिफ्ट खराब, सुरक्षा व्यवस्था लचर
निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में लिफ्ट का रखरखाव सही ढंग से नहीं किया जा रहा है, जिससे लिफ्ट बार-बार अटक रही है। हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद कमजोर है। सिक्योरिटी कैमरे खराब पड़े हैं और सोसायटी में असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर कोई नियंत्रण नहीं है।
बेसमेंट की हालत खस्ताहाल
बेसमेंट में जगह-जगह सीलन और पानी भराव की स्थिति है, जिससे न केवल वाहन खड़े करने में परेशानी होती है, बल्कि पिलर भी कमजोर हो रहे है। निवासियों का कहना है कि इस पर कई बार प्रबंधन को अवगत कराया गया, लेकिन समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है।
कुत्तों का आतंक, कोई समाधान नहीं
सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कई लोगों को ये कुत्ते काट चुके हैं, लेकिन ना तो उन्हें हटाया गया और ना ही इन पर कोई कार्रवाई हुई है।
15 वर्षों बाद भी अधूरा प्रोजेक्ट, रजिस्ट्री लंबित
अन्नू खान ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से बिल्डर किसी भी फ्लैट मालिक से नहीं मिल रहा, जिससे संवाद का अभाव है। समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। सोसायटी को अब तक कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला है। रजिस्ट्री प्रक्रिया भी ठप पड़ी हुई है, जिससे निवासी मालिकाना हक से वंचित हैं।
डराने धमकाने का आरोप
निवासियों ने बताया कि जब वह पुलिस या प्रशासन से शिकायत करते हैं तो बिल्डर की ओर से डराने धमकाने की कोशिश की जाती हैं। कुछ लोगों ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की है।
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में कांवड़ियां की मौत, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई