Greater Noida West School Bus Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छात्रों से भरी एक स्कूल बस गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई है। हालांकि, इस हादसे में किसी बच्चे को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। यह हादसा डी मार्ट से 4 मूर्ति की ओर जाने वाली रोड पर हुआ है। बताया जा रहा है कि ब्लूम पब्लिक स्कूल गाजियाबाद की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 15 से ज्यादा बच्चे सवार थे, जो स्कूल जा रहे थे।
School Bus Accident #🚨GaurCityMallHaadsa#🚌BusPalti#⚠️BreakingNews#🚑EmergencySituation#📢SadNews #shortsvideo pic.twitter.com/BTdQEdmaqp
---विज्ञापन---— Sachin Yadav (@SachinUniv63583) April 17, 2025
बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बड़ा हादसा टला
स्थानीय लोगों ने बच्चों को स्कूल बस से बाहर निकालने में मदद की। गनीमत रही कि यह हादसा स्कूल टाइम में भीड़भाड़ से पहले हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए रूट पर ट्रैफिक का दबाव भी रहा। लेकिन मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने जल्द ही यातायात को सामान्य कर दिया।
यह भी पढ़ें: गुजरात के 11 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार; हीटवेव का अलर्ट; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
बच्चों को मामूली खरोंचें आईं
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई छात्र गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ बच्चों को मामूली खरोंचें आईं हैं। एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेज दिया गया। अभिभावकों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।