---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकराई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छात्रों से भरी एक स्कूल बस गुरुवार को डी मार्ट से चार मूर्ति जाने वाली सड़क पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में 15 से ज्यादा बच्चे सवार थे।

Author Reported By : Md Junaid Akhtar Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 17, 2025 10:43
Greater Noida West School Bus Accident

Greater Noida West School Bus Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छात्रों से भरी एक स्कूल बस गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई है। हालांकि, इस हादसे में किसी बच्चे को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। यह हादसा डी मार्ट से 4 मूर्ति की ओर जाने वाली रोड पर हुआ है। बताया जा रहा है कि ब्लूम पब्लिक स्कूल गाजियाबाद की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 15 से ज्यादा बच्चे सवार थे, जो स्कूल जा रहे थे।

---विज्ञापन---

बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बड़ा हादसा टला

स्थानीय लोगों ने बच्चों को स्कूल बस से बाहर निकालने में मदद की। गनीमत रही कि यह हादसा स्कूल टाइम में भीड़भाड़ से पहले हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए रूट पर ट्रैफिक का दबाव भी रहा। लेकिन मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने जल्द ही यातायात को सामान्य कर दिया।

यह भी पढ़ें: गुजरात के 11 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार; हीटवेव का अलर्ट; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

बच्चों को मामूली खरोंचें आईं

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई छात्र गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ बच्चों को मामूली खरोंचें आईं हैं। एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेज दिया गया। अभिभावकों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

First published on: Apr 17, 2025 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें