---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पति के सामने पत्नी हुई हादसे का शिकार, आवारा जानवर और ट्रक ने ली जान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को मंदिर से घर लौट रहे स्कूटी सवार पति और पत्नी हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि अचानक आवारा जानवर के सामने आने के बाद स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद पीछे से आ ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 13, 2025 17:08
Greater Noida West, Greater Noida Authority, Noida police, Stray Animals, Greater Noida News, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा पुलिस, आवारा पशु, ग्रेटर नोएडा समाचार
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक स्कूटी सवार पति-पत्नी आवारा जानवर की वजह से हादसे का शिकार हो गए। घटना में ट्रक के पहिए  तके नीचे आने से पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल पति को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अचानक आवारा जानवर आया सामने

सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 60 वर्षीय राज नारायण परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा डेला सोसायटी में रहते हैं। रविवार को राज नारायण अपनी 55 वर्षीय सरिता चौधरी के साथ स्कूटी पर सवार होकर सोसायटी की तरफ जा रहे थे। गौर सिटी महागुन मार्ट के पास से उनकी स्कूटी के सामने अचाकर आवारा जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में स्कूटी अनियंत्रित हो गई। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में सरिता की ट्रक के पहिए के नीचे आकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके पति राज नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए।

---विज्ञापन---

30 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा शव

इस दर्दनाक घटना के बाद वहां जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि करीब 30 मिनट तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा था। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक को भी रोका गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय पति-पत्नी मंदिर से घर लौट रहे थे।

पहले भी कई बार हो चुके हादसे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेनो में आवारा गाय और सांड दिनभर घूमते मिल जाएंगे। आलम यह है कि इनकी वजह से लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। इन आवारा पशुओं की वजह से हादसे हाते रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी, दनकौर और जेवर में आए दिन इन आवारा पशुओं की वजह से लोग सड़क हादसे में जान गंवा रहे हैं, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी इन्हें रोकने में नाकाम है। वहीं ग्रेनो प्राधिकरण का दावा है कि आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में छोड़ा जा रहा है।

First published on: Jul 13, 2025 05:08 PM

संबंधित खबरें