Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार को गौर सिटी-2 पुलिस चैकी क्षेत्र स्थित गोपाल ढाबे पर मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. खाने को लेकर शुरू हुए विवाद में तीन युवकों ने ढाबा कर्मचारी की निर्दयता से पिटाई कर दी, जिसके बाद घायल कर्मी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मामूली कहासुनी बनी जानलेवा हमला
घटना की जानकारी देते हुए ढाबा संचालक वरुण कौशिक ने बताया कि शनिवार दोपहर तीन युवक खाना खाने ढाबे पर पहुंचे थे. किसी बात को लेकर वहां काम कर रहे सहारनपुर निवासी नीटू से कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसा में बदल गई. आरोप है कि तीनों युवकों ने नीटू को लात-घूंसों से इस कदर पीटा कि वह मौके पर ही अचेत हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने जब हमलावरों को रोकने का प्रयास किया, तो वे उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
इलाज के दौरान गई जान
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नीटू को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नोएडा में सपा नेता के भाई ने सफाईकर्मी पर तानी पिस्टल, वीडियो हुआ वायरल