---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फैमिली को UBER कैब ड्राइवर ने किया परेशान, वीडियो आया सामने

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले संजय मोहन ने एक डरावने मामले का जिक्र करते हुए X पोस्ट किया है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद लोगों ने उबर कैब ड्राइवर व कंपनी के प्रति भारी नाराजगी जाहिर की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 14, 2025 22:01
Uber Cab Booking
Uber Cab Booking

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले संजय मोहन ने एक डरावने मामले का जिक्र करते हुए X पोस्ट किया है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद लोगों ने उबर कैब ड्राइवर व कंपनी के प्रति भारी नाराजगी जाहिर की है। आरोप है कि कैब ड्राइवर की वजह से फैमिली को दहशत का सामना करना पड़ा। इस मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

फैमिली के साथ कनॉट प्लेस जा रहे थे संजय
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में संजय मोहन अपने परिवार के साथ रहते है। आज दोपहर वह अपनी पत्नी व छोटी बेटी के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट से कैब बुक करके दिल्ली के कनॉट प्लेस घूमने के लिए जा रहे थे। पर्थला गोल चक्कर के समीप कैब चालक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह रुकने के बजाय कैब लेकर तेजी से भागा।

---विज्ञापन---

तेज रफ्तार में भगाई कार
पुलिस से बचने के लिए कैब ड्राइवर जब तेजी से कार लेकर भागा तो उसमें मौजूद संजय व उनके परिवार को कुछ शक हुआ। उन्होंने गाड़ी रोकने के लिए कहा यह सुनकर कैब ड्राइवर आग बबूला हो गया। उसने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। यह देखकर कार में मौजूद बच्ची डर गई। तेज आवाज में शोर शराबा होने लगा।

---विज्ञापन---

पूरा घटना का बनाया वीडियो
इस घटनाक्रम से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। दोनों वीडियो 1 मिनट से अधिक के है। वीडियो में पीड़ित परिवार कैब ड्राइवर के सामने मिन्नत कर रहा है कि गाड़ी रोको, लेकिन कैब ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी भगाते हुए चला जा रहा है। इस बीच काफी शोर भी मच रहा है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम से मिलेगी राहत, 2 नए यू टर्न बनेंगे

First published on: Aug 14, 2025 07:02 PM

संबंधित खबरें