Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली ड्रीम वैल 2 सोसायटी में लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को बिजली कटने से करीब 150 परिवार परेशान हो गए। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल बाहर एकत्र हो गए। बिजली कटने की वजह से टावर की लिफ्ट चलनी बंद हो गई। सोसायटी में रहने वाले बुजुर्ग व बच्चों को इसके चलते बड़ी समस्या हुई। आक्रोशित होकर निवासियों ने लोकल पुलिस से शिकायत की है। वर्तमान में यह प्रोजेक्ट अभी अधूरा है। निवासियों पर हैंड ओवर लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
4 घंटे तक झेलते रहे परेशानी
सोसायटी के एओए अध्यक्ष हरि श्याम ठाकुर ने बताया कि आम्रपाली ड्रीम वैली 2 सोसायटी में मंगलवार को 4 घंटे तक लोगों को बिजली समस्या की परेशानी हुई। वर्तमान में 5 टावरों में 150 परिवार इस सोसायटी में रहते है। सोसायटी में कुल 46 टावर बनने है, 80 प्रतिशत काम अभी अधूरा है। सोसायटी में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन लगा है। इसके बावजूद पूरी सोसायटी में बिजली की समस्या आ गई।
ढाई रूपये प्रति स्क्वायर वसूल रहे मेंटेनेंस चार्ज
सोसायटी के लोगों का कहना है कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है। 80 प्रतिशत काम अधूरा पड़ा है। बिना सुविधा के ही सोसायटी में लोगों से ढाई रूपये प्रति स्क्वायर वूसला जा रहा है। लोगों का कहना है उनको मेंटेनेंस देने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसके बदले सुविधा तो मिले। वर्तमान में उनको किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
पुलिस ने हर कराई समस्या
लोगों का कहना है कि करीब 4 घंटे तक बिजली की समस्या से जूझने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रबंधन से बात की। उसके बाद सोसायटी में बिजली आपूर्ति सामान्य हुई। लोगों का कहना है कि अभी इतने कम परिवार रह रहे है और ऐसी समस्या शुरू हो गई है। यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।